सुनील गावस्कर तीन बार टेस्ट मैचों में पहली ही गेंद पर बर्खास्त कर दिए गए. पहली बार ये घटना हुई 1974 में. एजबेस्टन में इंग्लैंड के ‘ज्योफ अर्नाल्ड’ ने गावस्कर को टेस्ट मैच की पहली गेंद पर ही आउट कर दिया.  दूसरी बार 1983 -84 में कोल्कता में हुए मैच के दौरान वेस्ट इंडीज के ‘मैल्कम मार्शल’ ने आउट किया, और तीसरी बार 1986 -87 में जयपुर में हुए पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ‘इमरान खान’ ने किया.

गावस्कर ने कुल 125 टेस्ट मैच खेले और उनमे से केवल तीन में पहली गेंद पर आउट होजाना भुला जा सकता है. लेकिन गावस्कर अद्वितीय नहीं है. उनका बांग्लादेश के बल्लेबाज़ ‘हन्नान सरकार’ से मिलान किया गया था. जिसने कि सिर्फ 17 टेस्ट मैच खेले , चार तो वेस्ट इंडीज के खिलाफ जिसमे तीन में,2002 -03 में  ढाका में वह बोल्ड हुए, सेंट लुशिया में हुए मैच में वह एलबीडबल्यू हुए और 2004 में किंग्स्टन में टेस्ट मैच के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण सरकार बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज ‘पेड्रो कॉलिंस’ की पहली गेंद पर ही आउट हो गए.

Advertisment
Advertisment

वरना और कोई नहीं रहा जो टेस्ट मैच में पहली गेंद पर एक से ज्यादा बार आउट हुआ हो.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...