लिटिल मास्टर गावस्कर ने दिया माइकल क्लार्क को उन्हीं के अंदाज में दिया मुहंतोड़ जवाब 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान भारतीय टीम ने सीरीज में जबरदस्त पलटवार करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 75 रन से हरा दिया है। पुणे में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 333 रन से हराया था। लेकिन भारत ने दूसरे ही टेस्ट मैच में वापसी कर पहले टेस्ट की हार का बदला ले लिया।

भारत की बैंगलुरू टेस्ट मैच की जीत की हर तरफ चर्चा हो रही है और खासकर ऑस्ट्रेलिया को बड़े ही शानदार अंदाज में हराया। मैच के चौथे दिन बाजी भारत के हाथ नजर आ रही थी इसी दौरान मिचेल स्टार्क और जोश हैजलवुड की शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने मैच में एक बार फिर वापसी कर ली। भारत के 9 विकेट गिरने के बाद भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज साहा और गेंदबाज ईशांत शर्मा के बीच जबरदस्त जुगलबंदी देखने को मिली। ईशांत ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजो को बड़ी मुस्तैदी के साथ खेल रहे थे।खेल भावना को आहत पहुँचने के बाद स्टीव स्मिथ से नाखुश है माइकल क्लार्क

Advertisment
Advertisment

इसी दौरान कमेन्ट्री बॉक्स में सुनिल गावस्कर और माइकल क्लार्क मौजुद थे जो मैच की गतिविधियों पर नजर गड़ाए हुए थे।ईशांत और साहा को इस तरह बल्लेबाजी करते देख क्लार्क ने गावस्कर से कहा कि, “अगर ब्रेट ली मैदान में मौजुद होता और गेंदबाजी कर रहे होते तो वो ईशांत को इतनी गेंदों का सामना नहीं करने देते। लेकिन ली हमारे बीच मौजुद है। क्या हम उन्हे एक मौका देंगे।”

क्लार्क की इस बात पर गावस्कर चुप रहने वाले नहीं थे और उन्होनें क्लार्क को उन्ही के अंदाज जवाब देते हुए कहा कि, “अगर भारतीय टीम में द्रविड़ होते तो उनके सामने ब्रेट ली ज्यादा गेंदे नहीं कर पाते। राहुल द्रविड़ इस स्टेडियम से 10 किलोमीटर ही दूर रहते है। मुझे लगता है, कि उन्हें बुला लेना चाहिए। इस पर क्लार्क मुस्कुराए लेकिन कुछ बोल नहीं पाए।”सहवाग ने दिया भारत को पहले मन्त्र में जीत का मन्त्र, तो पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कह दी सहवाग को बड़ी बात