पहली पारी में 450 रनों से ज्यादा रन खाने के बाद भी पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कुछ ऐसा, जिसके बाद खुल सकते है रांची टेस्ट मैच जीतने के रास्ते 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरा टेस्ट मैच रांची में खेला जा रहा है। पहले दो टेस्ट मैच में स्पिन गेंदबाजों ने अपना दम दिखाया। ऐसे में ये माना जा रहा था, कि रांची की विकेट पहले दिन या पहली गेंद से ही स्पिन करेगी। लेकिन पहले दिन के खेल के खत्म होने तक ऐसा नजर नहीं आया।

रांची में मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पहले 4 विकेट तो 140 रन पर ही झटक लिए। लेकिन इसके बाद कंगारू कप्तान स्टीवन स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल की शानदार पारियों के आगे पूरे दिन भारतीय स्पिन गेंदबाज जूझते नजर आए। पहले दिन की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर ही 299 रनों का स्कोर बना डाला।रांची टेस्ट में स्मिथ के सामने बेबस नजर आ रही है भारतीय टीम, स्मिथ ने लिया कोहली की गाली का बदला

Advertisment
Advertisment

रांची की पिच पर पहले दिन की बल्बेबाजी को लेकर भारत के लिटिल मास्टर महान बल्लेबाज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सन्नी ने पहले दिन के खेल के बाद एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा कि, “सीरीज़ में पहली बार बल्लेबाज़ों को पिच से मदद मिल रही है। इस पिच पर भारतीय गेंदबाज़ों ने बहुत कोशिश की, लेकिन पहले दो-तीन दिन इस पिच पर गेंदबाज़ों के लिए बहुत कुछ नहीं दिख रहा। इसलिए मुझे लगता है, अगले दो-तीन दिन भी बल्लेबाज़ इस पिच पर खूब रन बटोरेंगे ।”भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: ऐतिहासिक टेस्ट में कप्तान स्मिथ ने बनाये कई बड़े रिकार्ड्स, भारत के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम के पहले दिन की बल्लेबाजी से बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही है । इसको लेकर दिग्गज सुनिल गावस्कर ने कहा कि, “भारतीय टीम अब भी मैच में जीत का रास्ता बना सकती है । ऑस्ट्रेलियाई टीम 400 बना सकती है तो यहां भारतीय टीम 600 का स्कोर कर जीत हासिल कर सकती है।”दुसरे दिन भारतीय टीम के प्रदर्शन पर भड़के गवास्कर, इस खिलाड़ी को बताया भारत की खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार

साथ ही आगे सन्नी ने कहा कि, “अगर भारत को चौथी पारी में बल्लेबाज़ी की ज़रूरत पड़ती है, तो वहां भी टीम इंडिया में बल्लेबाज़ी का माद्दा है।”