सिर्फ क्रिकेट जगत ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड ने भी मनाया माही के 300वें एकदिवसीय का जश्न, रील धोनी ने कही ये बड़ी बात 1

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए गुरूवार, 31 अगस्त का दिन कभी ना भुलाए जाने वाला दिन बन गया. महेंद्र सिंह धोनी देश के लिए 300 एकदिवसीय मैच खेलने वाले छठे और विश्व क्रिकेट के 20वें खिलाड़ी बने.

क्रिकेट से ही बॉलीवुड से भी मिली धोनी को बधाई 

Advertisment
Advertisment

 

सिर्फ क्रिकेट जगत ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड ने भी मनाया माही के 300वें एकदिवसीय का जश्न, रील धोनी ने कही ये बड़ी बात 2

यह बात किसी से भी छिपी नहीं हैं, कि महेंद्र सिंह धोनी जितने लोकप्रिय क्रिकेट के मैदान और मैदान के बाहर हैं , उतनी ही लोकप्रियता एमएस धोनी की बॉलीवुड के गलियारों में भी हैं. शायद ही कोई ऐसा बॉलीवुड स्टार हो जो धोनी का फैन ना हो. फिल्म इंडस्ट्री के कई नामचीन डायरेक्टर तो धोनी को फिल्मों में हाथ आजमाने तक की बात कह चुके हैं.

महेंद्र सिंह धोनी को उनके यादगार 300वें मैच के लिए उनके अच्छे दोस्त और उन्हीं की बायोपिक में धोनी का किरदार निभाने वाले मशहुर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से लेकर बॉलीवुड क्वीन श्रद्धा कपूर तक सभी ने एमएस धोनी को उनकी इस ख़ास उपलब्धि के लिए बधाई दी.

Advertisment
Advertisment

सुशांत सिंह ने जताई इच्छा 

सिर्फ क्रिकेट जगत ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड ने भी मनाया माही के 300वें एकदिवसीय का जश्न, रील धोनी ने कही ये बड़ी बात 3

सुशांत सिंह ने अपने ऑफिसियल ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा, कि

”हमारा मन कहता हैं, कि यह इतने से खुश होने वाला नहीं हैं. एक सच्चे देश भक्त, मास्टर क्रिकेटर और एक जिंदादिल इंसान…. 300वें मैच के लिए शुभकामनाएं…”

https://twitter.com/itsSSR/status/903188521581547521

श्रद्धा कपूर ने भी किया ट्वीट

जानी मानी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने भी ट्वीट कर धोनी को उनके यादगार 300वें मैच की बधाई दी. श्रद्धा कपूर ने ट्वीट करते हुए कहा, कि ”एक लीजेंड और एक ट्रू चैंपियन…. महेंद्र सिंह धोनी को 300वें मैच की बहुत बहुत बधाई…”

धोनी ने भी किया कमाल 

सिर्फ क्रिकेट जगत ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड ने भी मनाया माही के 300वें एकदिवसीय का जश्न, रील धोनी ने कही ये बड़ी बात 4

महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला भी अपने ऐतिहासिक मुकाबले में जमकर बोला. धोनी ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 49 रनों की नाबाद पारी खेली. अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान धोनी ने पांच चौके और एक छक्का भी लगाया. बल्ले से धमाल मचाने के बाद धोनी ने कीपिंग में भी कोई कसर नहीं छोड़ी और तीन शानदार कैच पकड़े.

भारतीय टीम कोलंबो एकदिवसीय 168 रनों के बड़े और विशाल अंतर से जीतने में सफल रही.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.