SW: प्लेयर्स रेटिंग: दिल्ली डेयरडेविल्स की हार में कुछ इस तरह रहा खिलाड़ियों का प्रदर्शन 1

आईपीएल में आज सोमवार, 16 अप्रैल को दिन का पहला मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच खेला गया. यह बड़ा मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला के मैदान पर खेला गया. जहाँ दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 168-7 बनाया. GYM में अपनी पड़ोसी पार्टनर को दिल दे बैठे था यह भारतीय क्रिकेटर

केकेआर की टीम ने एक शानदार अंदाज़ में लक्ष्य का पीछा किया और एक गेंद शेष रहते ही बेहद ही रोमांचक जीत दर्ज की. अंतिम ओवर में केकेआर की टीम को मैच जीतने के लिए 9 रनों की दरकार थी और मनीष पांडे शानदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए केकेआर की टीम को चार विकेट से मैच जीता दिया.

Advertisment
Advertisment

ज़हीर खान: {5/5}

दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम मैच जरुर हार गयी, लेकिन टीम ने हर एक मोर्चे पर शानदार खेल दिखाया. दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान ज़हीर खान ने लाजवाब कप्तानी की और दिल्ली वासियों का दिल जीता. ज़हीर खान ने चार ओवर में 28 रन देकर 2 बड़े विकेट हासिल किये. दिल्ली की पंजाब के खिलाफ जीत के बाद हरभजन सिंह ने ज़हीर खान और कोरी एंडरसन को लेकर कह दी ये बड़ी बात

सैम बिलिंग्स: {2.5/5}

दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के युवा बल्लेबाज़ सैम बिलिंग्स को आज के मैच में एक अच्छा स्टार्ट मिला. सैम बिलिंग्स ने 17 गेंदों में 21 रन बनाये. पहले विकेट के लिए सैम बिलिंग्स और संजू सैमसन के बीच बढ़िया 53 रनों की साझेदारी हुई.

Advertisment
Advertisment

संजू सैमसन: {3/5}

आईपीएल 10 में सबसे पहला शतक लगाने वाले युवा सलामी बल्लेबाज़ संजू सैमसन इस मैच में एक बड़ी पारी खेलने में पूरी तरह से नाकाम रहे, लेकिन टीक को बेहतर शुरुआत दिला कर आउट हुए. संजू सैमसन ने आउट होने से पहले 25 गेंदों में 39 रन बनाये.

श्रेयस अय्यर: {3/5}

लम्बे समय से घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से जलवा दिखाने वाले युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने इस मैच में केकेआर के खिलाफ 17 गेंदों में 26 रनों का योगदान दिया. श्रेयस अय्यर एक अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे, लेकिन रन लेने के प्रयास में एक बड़ी भूल कर बैठे और कोलिन डी ग्रैंडहोम और रोबिन उथप्पा की जोड़ी ने उन्हें अपनी समझेदारी से रन आउट कर दिया. IPL10: RCB vs RPS: महेंद्र सिंह धोनी ने विश्व क्रिकेट में हासिल की एक बड़ी उपलब्धि

करुण नायर: {1.5/5}

मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज़ करुण नायर का लगातार खराब फॉर्म का सिलसिला यह भी बरकरार रहा. करुण नायर के बल्ले से एक बेहद ही धीमी पारी निकली. करुण नायर में 27 गेंदों में 21 रनों की बेहद ही धीमी पारी खेली. इस दौरान करुण नायर का स्ट्राइक रेट 77.78 का रहा. करुण नायर आज के मैच में बिलकुल भी सही तरीकेटी नहीं कर पा रहे थे.

ऋषभ पन्त: {5/5}

दिल्ली के युवा बल्लेबाज़ ने एक बार फिर से सभी को खुश कर दिया. ऋषभ पन्त का बल्ला आज के मैच में कुछ ऐसा चला, कि सब देखते ही रह गये. ऋषभ पन्त ने मौजूदा समाय के समय खतरनाक गेंदबाज़ उमेश यादव को की जमकर धुनी की. ऋषभ पन्त में उमेश यादव के एक ओवर में 26 रन बटोरे. ऋषभ पन्त ने दिल्ली की पारी के 17वें ओवर में 0, 6, 4, 6, 6 और 4 रन बनाये. ऋषभ पन्त 16 गेंदों में 38 रनों की एक बेहद ही विस्फोट पारी खेलकर आउट हुए. बल्ले के साथ साथ विकेटकीपिंग से भी पन्त सबको प्रभावित किया.

एंजले मैथ्युस: {1/5}

आईपीएल 10 में अपना पहला मैच खेल रहे ऑल राउंडर एंजले मेथ्युस बल्ले से कुछ ख़ास नहीं कर सके और 4 गेंदों में केवल 1 रन बनाकर चलते बने. गेंदबाज़ी में एंजले मैथ्युस ने दो ओवर में 15 रन दे दिये. आईपीएल में KISS से HUG तक, काफी बदनाम हुई यह बड़ी हस्तियाँ

क्रिस मोरिस: {3/5}

क्रिस मोरिस ने इस मैच में अपनी बल्लेबाज़ी से 9 गेंदों में 16 रन बनाये. क्रिस मोरिस अंत में बल्लेबाज़ो करने उतरे और तीन चौकों की मदद से 16 का स्कोर बनाने में कामयाब रहे. गेंदबाज़ के तौर पर क्रिस मोरिस ने चार ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट हासिल की.

पेट कमिंस: {2/5}

तेज गेंदबाज़ पेट कमिंस का प्रदर्शन में इस मैच में औसत दर्जे का रहा. पेट कमिंस ने चार ओवर की गेंदबाज़ी में 39 रन दिए और 2 विकेट अपनी झोली में डाले.  जब ये रेसलर बिना कपड़ो के आ गया इस लड़की के सामने तब देखे क्या हुआ, PICS

मोहम्मद शमी: {2/5}

आईपीएल 10 में तेज गेंदबाज़ मों. शमी का यह पहला मैच रहा. मोहम्मद शमी ने इस मैच को ख़ास नहीं बना सके और तीन ओवर में बिना कोई विकेट लिए 28 रन दे बैठे. मों. शमी से आने वाले मैचों में दिल्ली की टीम को एक अच्छे खेल की उम्मीद रहेंगी.

अमित मिश्र: {1.5/5}

पिछले दो तीन मैचों से शानदार गेंदबाज़ी कर रहे स्पिन गेंदबाज़ अमित मिश्रा इस मैच में ज्यादा कुछ नहीं कर सके. अमित मिश्रा ने 26 रन दिए और केवल 1 ही विकेट हासिल कर सके. अंतिम ओवर में टीम की जीत की जिम्मेदारी का सारा जिम्मा अमित मिश्रा के कंधो पर ही था, लेकिन वो खरे ना उतर सके.  #FLASHBACK आज ही के दिन मिली थी 2011 विश्वकप की सबसे बड़ी जीत, जिसका जश्न फाइनल से ज्यादा मनाया गया था

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.