SW WEEKLY UPDATE: एक नजर में पढ़े 18 सितम्बर से लेकर 25 सितम्बर तक के तमाम बड़ी ख़बरें 1

अगर आप सभी ने बीते हफ्ते की तमाम और मुख्य खबरे मिस कर दी हैं, तो घबराइए बिलकुल भी मत. इस लेख के माध्यम से हम आपके पास तक लेकर आये हैं बीते पूरे हफ्ते का स्पोर्ट्स राउंड अप.  जहाँ आप सिर्फ एक ही नजर में सभी की स्पोर्ट्स की खबरे जा सकेंगे.

आइये डालते हैं, एक नजर हफ्ते भर के स्पोर्ट्स राउंड अप पर:-

Advertisment
Advertisment

~ युवी की माँ शबनम सिंह का आया विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान

SW WEEKLY UPDATE: एक नजर में पढ़े 18 सितम्बर से लेकर 25 सितम्बर तक के तमाम बड़ी ख़बरें 2
photo credit : Getty images

युवराज सिंह के टीम से बाहर किये जाने के बाद कई लोगों ने टीम के कप्तान विराट कोहली को भी आड़े हाथों लिया और उनका युवी के बाहर होने का जिम्मेदार माना. इस पर युवी की माँ शबनम सिंह ने आज तक से बात करते हुए कहा, कि

विराट हमेशा से ही युवराज का सपोर्ट करता रहा हैं. जब टीम में कोहली जैसा फिट खिलाड़ी मौजूद हो, तो टीम का वातावरण अपने आप में ही शानदार रहता हैं. युवी के सामने उसकी बढ़ती उम्र का कोई सवाल नहीं हैं. मुझे पूरा यकीन हैं, वो बहुत अधिक मेहनत करेंगा और टीम में वापस आयेंगा.

~ सिर्फ 2019 ही नहीं, बल्कि 2023 भी खेलेंगे धोनी: क्लार्क

SW WEEKLY UPDATE: एक नजर में पढ़े 18 सितम्बर से लेकर 25 सितम्बर तक के तमाम बड़ी ख़बरें 3

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का ऐसा मानना हैं, कि मौजूदा समय में धोनी फिटनेस और उनकी फॉर्म को देखकर ऐसा लगता हैं, कि वह आने वाले समय में सिर्फ 2019 का नहीं, बल्कि 2023 का विश्व कप भी खेलते हुए दिखाई देंगे.

क्लार्क का कहना हैं, कि “वो अभी भी बल्ले और विकेट के पीछे अपना योगदान दे रहा हैं. ऐसे में मुझे ये सवाल नही करना चाहिए. वो 2019 का वर्ल्ड कप ही नही 2023 का भी वर्ल्ड कप खेल सकता हैं.’’

~ वेस्टइंडीज की हार से हुआ श्रीलंका को सबसे बड़ा फायदा

SW WEEKLY UPDATE: एक नजर में पढ़े 18 सितम्बर से लेकर 25 सितम्बर तक के तमाम बड़ी ख़बरें 4

मंगलवार, 19 सितम्बर को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पांच वनडे मैचों का श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला गया, जो मेजबान इंग्लैंड की टीम ने सात विकेट से जीतकर अपने नाम किया.

इंग्लैंड की इसी जीत के साथ श्रीलंका की टीम को 2019 के एकदिवसीय विश्व कप में क्वालिफाई करने का मौका मिल गया. मगर अब वेस्टइंडीज के लिए विश्व कप में डायरेक्ट एंट्री की संभावनाएं बहुत ही कम हो गयी हैं.

~ महेंद्र सिंह धोनी और पीवी सिन्धु का नाम पद्मभूषण के लिए हुआ नामांकित 

SW WEEKLY UPDATE: एक नजर में पढ़े 18 सितम्बर से लेकर 25 सितम्बर तक के तमाम बड़ी ख़बरें 5

भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड {बीसीसीआई} ने देश के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का नाम भारत के तीसरे सबसे बड़े सम्मान पद्मभूषण अवार्ड के लिए नामांकित किया हैं.

एमएस धोनी को इससे पहले अर्जुन अवार्ड मिल चुका हैं. एमएस धोनी का नाम देश को कई बड़ी और ऐतिहासिक जीत दिलाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं.

इसी कारण बोर्ड ने उनका नाम इस अवार्ड के लिए प्रस्तावित किया हैं. धोनी के साथ साथ शटलर क्वीन पीवी सिन्धु का नाम भी इस बड़े सम्मान के लिए नामांकित किया गया हैं.

~ एक और खिलाड़ी पर लगा पांच साल का लम्बा प्रतिबंध

SW WEEKLY UPDATE: एक नजर में पढ़े 18 सितम्बर से लेकर 25 सितम्बर तक के तमाम बड़ी ख़बरें 6

पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे सीजन के दौरान हुई पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज खालिद लतिफ का भी नाम सामनें आया था. पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेलने वाले खालिद लतिफ पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप साबित हो गया है.

इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खालिद लतिफ पर 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया हैं. 31 साल के खालिद लतिफ का इस प्रतिबंध के साथ ही क्रिकेट करियर पर ग्रहण लग गया है.

 ~ दिग्गज फुटबॉलर सेल्टिक का हुआ निधन

SW WEEKLY UPDATE: एक नजर में पढ़े 18 सितम्बर से लेकर 25 सितम्बर तक के तमाम बड़ी ख़बरें 7

बेंगलुरू में जन्मे सेल्टिक एफसी के पूर्व स्टार फुटबालर पॉल विल्सन का बुधवार, 20 सितम्बर को निधन हो गया। वह 66 साल के थे. मिडफील्डर विल्सन का जन्म 1950 में बेंगलुरू में हुआ था.

उन्होंने सेल्टिक के साथ अपने 11 साल के करियर में कुल 129 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने क्लब के लिए कुल 30 गोल किए.

~ मुक्केबाज बनेंगे युनाइटेड के पूर्व डिफेंडर रियो फर्दिनांद 

SW WEEKLY UPDATE: एक नजर में पढ़े 18 सितम्बर से लेकर 25 सितम्बर तक के तमाम बड़ी ख़बरें 8

मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व डिफेंडर रियो फर्दिनांद ने मंगलवार को इस बात का खुलासा किया कि वह पेशेवर मुक्केबाज बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. फर्दिनांद ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी.

~ महिला फुटबाल विश्व कप का प्रतीक चिन्ह, आदर्श वाक्य जारी

SW WEEKLY UPDATE: एक नजर में पढ़े 18 सितम्बर से लेकर 25 सितम्बर तक के तमाम बड़ी ख़बरें 9

फ्रांस में 2019 में होने वाले महिला फुटबाल विश्व कप के प्रतीक चिन्ह और आदर्श वाक्य का अनावरण यहां मुसी दे आई-होमे में किया गया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस प्रतीक चिन्ह में टूर्नामेंट की ट्रॉफी को नीले और सफेद रंग में दर्शाया गया है.

ट्रॉफी के शीर्ष पर फुटबाल है जिसके पास आठ चमकती हुई लकीरों को दिखाया गया है. यह आठ लकीरें महिला फुटबाल वर्ल्ड कप के आठ संस्करणों का प्रतीक हैं.

~ धोनी का नाम पद्म भूषण के लिए भेजे जाने पर राजीव शुक्ला ने कही बड़ी बात

SW WEEKLY UPDATE: एक नजर में पढ़े 18 सितम्बर से लेकर 25 सितम्बर तक के तमाम बड़ी ख़बरें 10

बुधवार, 20 सितम्बर को पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड ऑफ़ इंडिया (बीसीसीआई) द्वारा देश के तीसरे सबसे बड़े सम्मान पुरुस्कार पद्म भूषण के लिए नामांकित किया.

बीसीसीआई द्वारा धोनी को नाम पद्म भूषण पुरुस्कार के लिए भेजे जाने के जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने संवाददाताओं से कहा,

“धोनी इस सम्मान को पाने के लिए पूरी तरह से योग्य खिलाड़ी हैं उनका भारतीय क्रिकेट के लिए  अतुल्य योगदान रहा है, इसलिए मुझे भी नहीं लगता है, कि उनसे अच्छा विकल्प इस सम्मान के लिए और कोई नहीं हो सकता था. पद्म भूषण के लिए सरकार को धोनी का नाम भेजने का फैसला बीसीसीआई के सभी अधिकारियों की सहमती से किया गया है. हमारे सभी अधिकारियों को लगता है, कि धोनी ही इस खास सम्मान के लिए सबसे बेहतर विकल्प है.’’

~ भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरे पर प्रस्तावित

SW WEEKLY UPDATE: एक नजर में पढ़े 18 सितम्बर से लेकर 25 सितम्बर तक के तमाम बड़ी ख़बरें 11

भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा साउथ अफ्रीका दौरे पर खेले जाने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज में कटौती करते हुए अब मात्र तीन टेस्ट मैच ही खेलने का प्रस्तावित किया गया है. इसके साथ ही पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में वृद्धि करते हुए छह मैचों की वनडे मैचों सीरीज की बात आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम ने कही.

साल 2018 के जनवरी माह में प्रस्तावित किये गये साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम को द अफ्रीका के खिलाफ अब तीन टेस्ट मैच, छह एकदिवसीय और तीन टी20 मैचों की सीरीजखेलती हुई दिखाई देंगी.

~  कुलदीप यादव ने ली हैट्रिक बने भारत के तीसरे गेंदबाज-

SW WEEKLY UPDATE: एक नजर में पढ़े 18 सितम्बर से लेकर 25 सितम्बर तक के तमाम बड़ी ख़बरें 12

कोलकाता में गुरूवार, 21 सितम्बर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे खेला गया. जहाँ हैट्रिक लेकर कुलदीप यादव ने सभी को चौंका दिया. कुलदीप यादव ने अपनी हैट्रिक में मैथ्यू वेड, एश्टन एगर और पेट कम्मिंस के शिकार किये.

भारतीय टीम के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले कुलदीप यादव तीसरे खिलाड़ी बने और बतौर स्पिन गेंदबाज पहले.

~ भारतीय टीम ने जीती एकदिवसीय श्रृंखला 

SW WEEKLY UPDATE: एक नजर में पढ़े 18 सितम्बर से लेकर 25 सितम्बर तक के तमाम बड़ी ख़बरें 13

भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच खेली जा रही पांच वनडे मैचों की श्रृंखला टीम इंडिया ने अपने नाम कर ली हैं. बीते हफ्ते इस श्रृंखला के दो मुकाबलें खेले गये.

जहाँ टीम इंडिया ने कोलकाता वनडे 50 और इंदौर एकदिवसीय पांच विकेट से जीतकर अपने नाम किया. इसी जीत के साथ विराट एंड कंपनी वनडे रैंकिंग में पहले पायदान पर भी आ गयी हैं.

दिल्ली डायनामोज ने नंधा से किया करार

SW WEEKLY UPDATE: एक नजर में पढ़े 18 सितम्बर से लेकर 25 सितम्बर तक के तमाम बड़ी ख़बरें 14

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली डायनामोज ने बुधवार को मिडफील्डर नंधा कुमार के साथ करार कियानंधा को आई-लीग क्लब चेन्नई सिटी से ऋण करार पर आईएसएल के आगामी सीजन के लिए टीम में शामिल किया गया है.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.