फाइनल में पहुँचने के बाद भारतीय कप्तान मिताली राज ने इन 2 खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय 1

महिला विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में आज भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ. टॉस भारत की कप्तान ने जीता. टॉस जीत कर मिताली ने पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया हैं.

हरमनप्रीत ने किया धमाल 

Advertisment
Advertisment
फाइनल में पहुँचने के बाद भारतीय कप्तान मिताली राज ने इन 2 खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय 2
(Getty Images)

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारत की शुरुआत ख़राब रही. भारत के सलामी बल्लेआज़ सिर्फ 34 रन के स्कोर तक वापस पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद टीम के कप्तान मिताली राज और हरमनप्रीत ने टीम के स्कोर को आगे बढाया. दोनों ने मिलकर 66 रन की साझेदारी की. इस दौरान मिताली 34 रन बना के आउट हो गई. मिताली के आउट होने के बाद हरमनप्रीत और दीप्ति शर्मा ने टीम के लिए 137 रन की साझेदारी की. इस दौरान हरमनप्रीत ने अपना शतक पूरा किया. हरमन की 115 गेंदों में 171 की पारी की वजह से भारत ने 281 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

एलिस्टर कुक ने सचिन और इमरान सहित दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों का किया अपमान नहीं दी अपनी ड्रीम xi में जगह

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने किया निराश 

फाइनल में पहुँचने के बाद भारतीय कप्तान मिताली राज ने इन 2 खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय 3

Advertisment
Advertisment

ट्विटर पर हमेशा बेबाकी से अपनी राय रखने वाले सहवाग, गेंदबाजी और बल्लेबाजी कोच के सवाल पर दिया कुछ ऐसे जवाब

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद ख़राब रही. टीम के टॉप 3 बल्लेबाज़ सिर्फ 21 रन के स्कोर तक वापस लौट गए. शुरूआती झटकों के बाद पैरी और विलानी ने टीम को सम्भालने की कोशिश की. दोनों ने मिलर 101 रन की साझेदारी की. लेकिन विलानी 75 बना के आउट हो गए. आखिर में एलेक्स ब्लैकवेल ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन वो जीत दिला सकी. और ऑस्ट्रेलिया की टीम 245 रन बना के आलआउट हो गई. एलेक्स ब्लैकवेल ने 90 रन की पारी खेली.

फाइनल के लिए हम है तैयार 

फाइनल में पहुँचने के बाद भारतीय कप्तान मिताली राज ने इन 2 खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय 4मैच के बाद बात करते हुए मिताली ने हरमन की तारीफ करते हुए कहा कि “हरमन की पारी असाधारण थी। सेमीफाइनल में वापसी करना और इस तरह की पारी खेलने के लिए शानदार था। झुलन ने भी शानदार प्रदर्शन किया. उसने हमे जरूरी विकेट दिलाए. हमारे पास अब कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के हैं।”

उन्होंने आगे  बोलते हुए कहा कि “टीम को हर मैच में एक खिलाड़ी मिला है, जिसने टीम को आगे बढाया हैं. स्मृति ने शुरुआती चरणों में एक शतक बनाया, फिर पूनम ने एक और उसके बाद हरमन ने. मुझे उम्मीद है वो फाइनल में फिट रहेगी और खेलेगी. लॉर्ड्स के फाइनल के लिए हम सभी  बहुत उत्साहित हैं. ऐसा मौका जीवन में बस एक बार मिलता हैं.”

फाइनल में पहुँचने के बाद भारतीय कप्तान मिताली राज ने इन 2 खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय 5