इस भारतीय बल्लेबाज़ का विकेट लेना चाहते है बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ तस्कीन अहमद 1

बांग्लादेश और भारत के खिलाफ़ शुरू होने वाले एकलौते टेस्ट मैच से पहले बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ ने कहा, कि वह हैदराबाद में होने वाले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली की विकेट लेना चाहते है, अगर वह ऐसा कर पाए तो उनके लिए वह पल बहुत ख़ुशी का पल होगा. करुण नयर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के लिए तैयार

भारतीय टीम की तारीफ़ करते हुए तस्कीन अहमद ने कहा,

Advertisment
Advertisment

“भारतीय टीम का बल्लेबाज़ी क्रम बहुत बड़ा और अच्छा है, जिसके सामने गेंदबाज़ी करना किसी भी गेंदबाज़ के लिए आसान नहीं होगा. भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम के मध्यक्रम में विराट कोहली जैसा बल्लेबाज़ है, जिसकी वजह से भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम और भी ज्यादा तगड़ा दिखाई देता है. इस टेस्ट मैच में, मैं विराट कोहली की विकेट लेना चाहता हूँ, अगर मैं ऐसा कर पाया तो मेरे लिए ये विकेट बहुत अहम होगी. वैसे तो भारतीय टीम के किसी भी बल्लेबाज़ को जल्दी आउट करना हमारी टीम के लिए फायदेमंद होगा, लेकिन उन सब बल्लेबाजों में अगर हम विराट कोहली को जल्दी आउट कर पाए तो यह बहुत बड़ी सफ़लता होगी.”  

हम आपको बता दे, कि विराट कोहली ने टेस्ट मैचों में पिछले साल बहुत शानदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने पिछले साल 3 दोहरे शतक लगाये थे, जो वेस्ट इंडीज, न्यूज़ीलैण्ड और इंग्लैंड के खिलाफ़ थे और साल 2016 में विराट कोहली टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में चौथे नंबर पर थे.

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह एकलौता टेस्ट 9, फरवरी से हैदराबाद में खेला जायेगा. बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान इन खिलाड़ियों पर होंगी सबकी निगाहें

बांग्लादेश की टीम इस मैच के शुरू होने से पहले 2 दिन के अभ्यास मैच के लिए सिकंदराबाद में इंडिया A के साथ मैच खेल रही है. इस अभ्यास मैच के बाद बांग्लादेश टीम के पास 3 दिन और होंगे, जिसमें वह भारतीय टीम को जल्द से जल्द आउट करने के लिए रणनीती बना सकते है.

Advertisment
Advertisment