IPL 10: SRH vs GL: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया 1

इंडियन प्रीमियर लीग में आज छटा मुकाबला गत विजेता सनराइजर्स हैदराबाद और पिछले मैच में शर्मनाक हार का सामना करने वाली गुजरात लायंस की टीमों के बीच खेला गया. Photos : IPL10: इंदौर में हुई आईपीएल की चौथी ओपनिंग सेरेमनी, दिशा पाटनी ने किया धमाकेदार परफॉरमेंस

यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में खेला गया. जहाँ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के कप्तान डेविड वार्नरने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया.

Advertisment
Advertisment

मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस समय बेहद ही शानदार फॉर्म से गुजर रही और टीम ने अपने पिछले मैच में इस बात को सही साबित भी कर दिखाया. आज ही के दिन ने वीरेंद्र सहवाग को बना दिया था मुल्तान का सुल्तान, खुद वीरू ने इस अंदाज़ में दिलाया यह सुनहरा पल याद

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस मैच में अपनी लाजवाब लय को बरकरार रखना चाहेंगी. टीम की सबसे बड़ी ताकत उनके कप्तान डेविड वार्नर हैं. यही नहीं टीम में वार्नर के साथ साथ आक्रामक बल्लेबाज़ी के मशहुर शिखर धवन और पिछले मैच में एक तूफानी पारी खेलने वाले युवराज सिंह भी टीम का सबसे बड़ा हिस्सा हैं.

बात अगर मेहमान टीम गुजरात लायंस की टीम की जाए तो, टीम लगता हैं, अभी भी एकजुट नहीं हो पायी हैं. पिछले मैच में केकेआर की टीम ने गुजरात लायंस की जमकर धुनाई की और एकतरफा मुकाबल में गुजरात लायंस को हरा दिया. IPL 10: पुणे में हुई आईपीएल के दसवें सत्र की दूसरी जोरदार ओपनिंग सेरेमनी, तस्वीरों में देखे झलक

गुजरात लायंस की टीम आज आईपीएल 10 में जरुर अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए बेताब होगी. टीम में जीत का दारोमदार कप्तान सुरेश रैना और ब्रेंडन मैकुलम पर होगा.

Advertisment
Advertisment

एसआरएच: डेविड वार्नर, नमन ओझा, युवराज सिंह, राशिद खान, आशीष नेहरा, शिखर धवन, मोइसेस हैनरीक्स, बेन कटिंग, दीपक हुड्डा, बिपुल शर्मा, भुवनेश्वर कुमार.

गुजरात: जेसन रॉय, ब्रैंडन मैकुलम, सुरेश रैना (कप्तान), आरोन फिंच,  दिनेश कार्तिक, ड्वेन स्मिथ, प्रवीन कुमार, बसिल थम्पी, तेजस बरोकर, धवल कुलकर्णी  और शिवील कौशिक.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.