तैमल मिल्स दिलाएंगे आईपीएल 2017 में आरसीबी को पहली बार खिताब 1

अभी कुछ समय में आईपीएल 2017 की शुरुआत होने वाली है. आईपीएल 2017 का पहला मैच 5 अप्रैल को खेला जायेगा. आईपीएल के शुरू होने से पहले सभी टीमें ऑक्शन में गयी और कुछ नए खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया. महेंद्र सिंह धोनी ने छोड़ी आईपीएल में पुणे टीम की कप्तानी

आईपीएल ऑक्शन में हर टीम ने अपने लिए ऐसे खिलाड़ियों का चयन किया है, जो उन्हें इस बार के आईपीएल का खिताब दिला सकता हो. उसी तरह आरसीबी ने अपनी टीम में 12 करोड़ रुपये देकर इंग्लैंड टीम के सिमित ओवर के बेहतरीन गेंदबाज़ तैमल मिल्स को अपनी टीम में शामिल किया है.

Advertisment
Advertisment

आईपीएल की टीम आरसीबी हमेशा से ही आईपीएल की सबसे खतरनाक टीम मानी जाती है, क्योंकि उसमे क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी है. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली है. आईपीएल से पहले कोलकाता नाईट राइडर्स को लगा बड़ा झटका

आरसीबी पिछली बार आईपीएल के फाइनल में हार गयी थी, जिसकी वजह अब तक वह आखिरी ओवर बताया जाता है, जिसमे शेन वाटसन ने 24 रन दिए थे.

आरसीबी ने उसी वजह से इस बार तैमल मिल्स को टीम में शामिल किया है, क्योंकि तैमल मिल्स आखिरी ओवर्स में बहुत अच्छी गेंदबाज़ी करते है.

आरसीबी ने 2017 के आईपीएल ऑक्शन में 5 खिलाड़ी खरीदे है. जिनमें तैमल मिल्स, अनिकेत चौधरी, पवन नेगी, बिली स्टेनलेक और प्रवीण दुबे जैसे खिलाड़ी है. ये 5 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी आईपीएल से कर सकते है, भारतीय टीम में वापसी

Advertisment
Advertisment

आरसीबी टीम :-

विराट कोहली (कप्तान ) , एबी डी विलिएर्स, क्रिस गेल,  युज़ुवेंद्र चहल,  हर्शल पटेल,  मंदीप सिंह,  एडम मिल्न, सरफ़राज़ खान,  श्रीनाथ अरविंद,  केदार जाधव, शेन वाटसन,  स्टुअर्ट बिन्नी, शमूएल बद्री,  ट्रेविस हेड, सचिन बेबी, इकबाल अब्दुल्लाह, केएल राहुल, आवेश खान, तबरेज़ शम्सी, तैमल मिल्स, अनिकेत चौधरी, पवन नेगी, बिली स्टेनलेक, प्रवीण दुबे.