आज ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा होनी है, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में 12 जनवरी से 31 जनवरी के बिच 5 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलेगी. इससे पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में विश्वकप खेला था, जहाँ उसका प्रदर्शन शानदार था.

आज चयनकर्ताओ ने ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम और पिच को ध्यान में रखते हुए काफी संतुलित टीम का चयन किया है, एक बार फिर युवराज के प्रसंशको को निराशा ही हाथ लगी है, और आज फिर युवराज को वनडे टीम से बाहर ही रखा गया है. लेकिन टी-20 में उन्हें जरुर मौका मिला है, युवराज के साथ चेन्नई के लिए पिछले साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले नेहरा ने भी एक बार फिर टीम में वापसी की है.

Advertisment
Advertisment

टीम में विश्वकप के बाद से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी की वापसी हुई है, तो वही जड़ेजा और मनीष पाण्डेय एक बार फिर भारतीय टीम के हिस्सा बने है, साउथ अफ्रीका सीरीज पर एक भी मैच न खेल पाने वाले गुरकीरत सिंह एक बार फिर टीम में है, तो नये खिलाड़ियों में रिसी और सरन को मौका मिला है.

इस बार स्पिन गेंदबाजी का भर चयनकर्ताओ ने अश्विन और अक्षर को दिया है, तो तेज गेंदबाज का भार उमेश, इशांत और शमी पर होगा, वहीं बल्लेबाजी का भार शिखर, विराट, रहाने, रोहित और धोनी पर होगी.

वहीं टी-20 को ध्यान में रखते हुए युवराज और नेहरा की वापसी हुई है, तो रैना और भज्जी को भी जगह मिली है.

वनडे टीम:

Advertisment
Advertisment

शिखर, विराट, रहाने, रोहित, धोनी, अश्विन, मनीष,जड़ेजा, शमी, उमेश, इशांत, गुरकीरत, सरन, रिशी, अक्षर

टी-20:

शिखर, विराट, रहाने, रोहित, धोनी, युवराज, अश्विन, जड़ेजा, शमी, उमेश, रैना, हरभजन, नेहरा, हार्दिक, भुवि

 

 

इस बार स्पिन गेंदबाजी का भर चयनकर्ताओ ने अश्विन और अक्षर को दिया है, तो तेज गेंदबाज का भार उमेश, इशांत और शमी पर होगा, वहीं बल्लेबाजी का भार शिखर, विराट, रहाने, रोहित और धोनी पर होगी.

वहीं टी-20 को ध्यान में रखते हुए युवराज और नेहरा की वापसी हुई है, तो रैना और भज्जी को भी जगह मिली है.

वनडे टीम:

शिखर, विराट, रहाने, रोहित, धोनी, अश्विन, मनीष,जड़ेजा, शमी, उमेश, इशांत, गुरकीरत, सरन, रिशी, अक्षर

टी-20:

शिखर, विराट, रहाने, रोहित, धोनी, युवराज, अश्विन, जड़ेजा, शमी, उमेश, रैना, हरभजन, नेहरा, हार्दिक, भुवि