बेंगलुरू टेस्ट में हुए विवादों से दूर इस दिग्गज खिलाड़ी ने की टेस्ट मैच की तारीफ 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर- गावस्कर सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मैच बेंगलुरू में खेला गया. इस टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 75 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 333 रनों से हरा दिया था. खेल भावना को आहत पहुँचने के बाद स्टीव स्मिथ से नाखुश है माइकल क्लार्क

बेंगलुरू के इस टेस्ट मैच में बहुत सारे विवाद हुए, जिसकी वजह से दिग्गज पूर्व खिलाड़ी अब तक आलोचना कर रहे है. इस मैच में सबसे पहला विवाद वह था, जब मैच के दूसरे दिन विराट कोहली ने सलामी बल्लेबाज़ मैट रेंशा और कप्तान स्टीव स्मिथ पर दबाव बनाने के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया था.

Advertisment
Advertisment

उसके बाद दूसरा विवाद तब आया, जब मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ रिव्यू के मामले में ड्रेसिंग रूम से मदद माँगते हुए पकडे गए.

इन दोनों विवादों को लेकर सभी दिग्गज खिलाड़ी अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. स्टीव स्मिथ का व्यवहार खेल की भावना के विरुद्ध था: सुनील गावस्कर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी इयान हेली ने विराट कोहली के अपशब्दों के बाद कहा, कि विराट कोहली एक कप्तान होने के नाते किसी भी खिलाड़ी पर इस तरह का दबाव नहीं बना सकते, इसलिए वह मेरी नज़रो में अपना सम्मान खो चुके है.

दूसरी तरफ़ स्टीव स्मिथ के विवाद को लेकर भी सभी दिग्गजों ने इसे मैच की खेल भावना को बिगाड़ने की बात कही और स्टीव स्मिथ के साथ साथ ऑस्ट्रेलिया के स्टाफ़ पर भी अंगुलियाँ उठाई.

Advertisment
Advertisment

इस सब के बाद भी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा, “दिमाग का काम न करना, धोखाधड़ी. आप जो चाहे इसे नाम दे सकते है, लेकिन यह मैच अनिवार्य रूप से देखने वाला था. हमें जरुरत नहीं है किसी निलंबन की.”    हार के बाद कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने इसे माना हार का सबसे बड़ा कारण

इन सब विवादों को छोड़ दिया जाये तो यह मैच बहुत ही जबरदस्त हुआ. इस मैच में पहले दिन ऑस्ट्रेलिया आगे थी. दूसरे दिन मैच बराबर आया और तीसरे दिन अजिंक्य रहाणे और पुजारा ने इस मैच को ऑस्ट्रेलिया से छीन लिया, लेकिन चौथे दिन के पहले सत्र में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों ने वापसी की और 35 रन के अंदर भारत की 6 विकेट ली. उसके बाद 188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 112 रन पर ऑल आउट हो गयी.