SHOCKING: इसलिए महेंद्र सिंह धोनी की जगह आईसीसी ने विराट कोहली को बनाया आईसीसी वनडे टीम का कप्तान 1

आईसीसी ने गुरूवार, 22 दिसम्बर को वनडे टीम अॉफ द ईयर की भी घोषणा की हैं. जिसमें उन खिलाड़ियों को स्थान मिला जिनका प्रदर्शन पिछले एक साल में सर्वश्रेष्ठ रहा.

वनडे टीम में आईसीसी ने 12 खिलाड़ीयों के नाम की घोषणा की हैं, जिसमे सितंबर 2015 और 2016 सितंबर के बीच के प्रदर्शन को आधार बनाया हैं.

Advertisment
Advertisment

यह भी देखे : विडियो : करूण नायर के तिहरे शतक पर कुछ ऐसा रहा करुण नायर और विराट कोहली का जश्न मनाने का तरीका

आईसीसी की एकदिवसीय टीम को देख कर यूँ तो कोई हैरानी नहीं हुई. मगर इस सुची  में एक नाम ऐसा भी था, जिसे देख सभी अचंभित रहे गये. वह नाम था, भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और लगातार अपने बल्ले का जौहर दिखाने वाले विराट कोहली का. दरअसल विराट कोहली का नाम देख कोई अचंभित नहीं हुआ, बल्कि विराट कोहली के नाम के आगे कप्तान देख सभी हैरान रहे गये.

SHOCKING: इसलिए महेंद्र सिंह धोनी की जगह आईसीसी ने विराट कोहली को बनाया आईसीसी वनडे टीम का कप्तान 2

यह भी देखे : विडियो: भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी के लिए भेजा दिल कों छु जाने वाला संदेश

Advertisment
Advertisment

दरअसल भारतीय एकदिवसीय टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आईसीसी वनडे टीम में कोई जगह नहीं मिली, जिस कारण आईसीसी ने टीम की कमान जोशिलें विराट कोहली के कन्धों पर डाली.

सोचने वाली बात यह हैं, कि आखिर क्यों आईसीसी की वनडे टीम में भारत को एकदिवसीय विश्वकप और चैंपियन ट्राफी जीता चुके, महेंद्र सिंह धोनी को टीम में शामिल नहीं किया गया? क्यों विराट कोहली को धोनी से ज्यादा बढ़िया समझा गया और उन्हें आईसीसी की बेस्ट वनडे टीम का कप्तान बना दिया गया?

SHOCKING: इसलिए महेंद्र सिंह धोनी की जगह आईसीसी ने विराट कोहली को बनाया आईसीसी वनडे टीम का कप्तान 3

यह भी देखे : विडियो : अपनी बेटी जीवा कों धोनी दे रहे है प्रारम्भिक शिक्षा विडियो हो रही वायरल

आइये हम बताते हैं आपको आखिर क्यों महेंद्र सिंह धोनी को आईसीसी ने इस वर्ष की वनडे टीम में जगह नहीं दी और क्यों विराट कोहली को टीम का कप्तान बना दिया.

जैसा कि हमने अभी आपको ऊपर बताया हैं, कि इस टीम का चयन सितंबर 2015 और 2016 सितंबर के बीच के प्रदर्शन के आधार पर किया गया हैं. जिसमे महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन विराट कोहली के सामने बहुत सामान्य रहा.

यह भी पढ़े : सही कहा था विराट कोहली ने टीम सिर्फ जीत की भूखी है, ये हैं इसका सबसे बड़ा सबूत

महेंद्र सिंह ने इस समय अन्तराल में  देश के लिए सबसे ज्यादा वनडे मुकाबलें खेले, लेकिन फिर भी धोनी विराट कोहली से पीछे रह गये. महेंद्र सिंह धोनी ने सितंबर 2015 और सितंबर 2016 के बीच देश के लिए  सर्वाधिक 13 मैच खेले. जिनमे धोनी के बल्ले से मात्र 29.8 की साधारण औसत से सिर्फ 298 रन निकले. यही नहीं धोनी इस दौरान एक भी अर्द्धशतकीय पारी को शतक में तब्दील नहीं कर सके, धोनी के बल्ले से केवल एक अर्द्धशतक निकला, इस समय उनका सर्वाधिक स्कोर 92 नॉट आउट रहा.

हालाँकि इस दौरान विराट कोहली ने हमेशा की तरह अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए भारतीय टीम के लिए वनडे मैचों में कमाल का खेल दिखाया. विराट कोहली ने इस समयावधि के अंतर्गत देश के लिए 10 एकदिवसीय मैच खेले. जिनमे कोहली के बल्ले से 62.6 की शानदार औसत से सर्वाधिक 626 रन निकले. यही नहीं विराट कोहली ने इन दस मैचों में तीन लाजवाब शतकीय पारियां खेल भारत को जीत भी दिलाया, कोहली के बल्ले से तीन अर्द्धशतक भी निकले.

यह भी देखे : SHOCKING: युवराज के रिसेप्शन में धोनी तो आये, लेकिन आते ही ये क्या कर गये कि सब रह गये हैरान

महेंद्र सिंह धोनी ना तो विराट कोहली से ज्यादा रन बनाने में कामयाब हुए और ना ही उनकी औसत विराट कोहली से बेहतर रही. जहाँ धोनी ने प्रत्येक मैच में रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए तो वही दूसरी तरफ विराट कोहली ने प्रत्येक पारी में अप्रत्याशित औसत के हिसाब से कम से कम 62 रन बनाये.

SHOCKING: इसलिए महेंद्र सिंह धोनी की जगह आईसीसी ने विराट कोहली को बनाया आईसीसी वनडे टीम का कप्तान 4हाँ ! महेंद्र सिंह धोनी का स्ट्राइक रेट इस दरमियाँ एकदम शानदार और विराट कोहली से कई गुणा बेहतर रहा. महेंद्र सिंह धोनी ने 13 मैचों में 99.66 के धुआंधार स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की तो विराट कोहली का स्ट्राइक धोनी के मुताबिक थोड़ा कम रह गया, विराट का स्ट्राइक रेट इस दौरान 94.27 का रहा.

अब जब बात स्ट्राइक रेट की हो ही रही हैं, तो इसमें इस बात का जिक्र करना बहुत लाजमी हो जाता हैं, कि धोनी का स्ट्राइक रेट विराट से ज्यादा क्यों और कैसे हैं?

यह भी देखे : विडियो : रवीन्द्र जड़ेजा ने चेन्नई टेस्ट मैच में दिलाई 1983 विश्वकप फाइनल की याद

विराट कोहली भारतीय एकदिवसीय टीम में नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने आते हैं. यह वह क्रम माना जाता हैं जहाँ बल्लेबाज़ को टीम की जरुरत के हिसाब से संभल कर रन बनाने की आवश्यकता होती हैं और इस दौरान बल्लेबाज़ को इक्का दुक्का शॉट खेल कर ही रन बनाने होत्ते हैं बाकि रन भाग कर ही बनाने होते हैं ताकि टीम का रन रेट बरकारा रहे.

जबकि महेंद्र सिंह धोनी जिस स्थान पर देश के लिए वनडे टीम में बल्लेबाज़ी करने के लिए उतातरे हैं उस समय टीम को तेज़ी से रनों की जरुरत होती हैं और हम सब यह बात बखूबी जानते हैं, कि महेंद्र सिंह धोनी जब आक्रामक रुख अपना लेते हैं, तो विपक्षी टीम के गेंदबाजों की हालत पस्ता कर देते हैं. धोनी अमूमन टीम के जरूरत के हिसाब से टीम के लिए 5वें, 6वें या 7वें क्रम पर बल्लेबाज़ी करने के लिए आते हैं.

यह भी देखे : विडियो : जब पार्थिव ने दिला दी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद कर दिखाया असम्भव कारनामा

यही कारण हैं, कि महेंद्र सिंह धोनी का स्ट्राइक रेट विराट कोहली से इतना अच्छा और बेहतर हैं, लेकिन धोनी बाकी सभी मामलों में विराट से काफी पीछे रह गये. यही सबसे बड़ा कारण रहा, कि विराट कोहली को आईसीसी ने इस वर्ष ना सिर्फ आईसीसी वनडे टीम ऑफ़ द इयर में जगह दी बल्कि टीम का कप्तान तक बना दिया और महेंद्र सिंह धोनी देखते ही रह गये.

यह भी पढ़े : आईसीसी ने घोषित की इस साल की वनडे एकादश केवल तीन भारतीय को मिली जगह

सितंबर 2015 और 2016 सितंबर के बीच महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली का एकदिवसीय प्रदर्शन-

खिलाड़ी मैच पारी रन औसत स्ट्राइक रेट 50 100 सर्वोच्च
महेंद्र सिंह धोनी 13 10 298 29.8 99.66 1 0 92*
विराट कोहली 10 10 626 62.6 94.27 3 3 138

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.