2019 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम की कप्तानी करना मेरा लक्ष्य है : 1

इंग्लैंड के सिमित ओवार्स टीम के कप्तान ओएन मॉर्गन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2012 में खेला था, उसके बाद ओएन मॉर्गन को इंग्लैंड की तरफ़ से टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला, हालाँकि वह इंग्लैंड के सिमित ओवर्स टीम में लगातार खेलते रहे और इस समय वह सिमित ओवर्स की टीम के कप्तान भी है.

ओएन मॉर्गन को इंग्लैंड की सिमित ओवर्स की टीम की कमान 2015 के वर्ल्ड कप से 2 महीने पहले दी गयी थी. ओएन मॉर्गन अब तक इंग्लैंड के लिए 16 टेस्ट मैच, 173 वन डे मैच और 67 टी20 मैच खेल चुके है.  इंग्लैंड के इस क्रिकेटर को लगी गंभीर चोट, लिया क्रिकेट से संन्यास

Advertisment
Advertisment

अपने टेस्ट करियर को लेकर ओएन मॉर्गन ने कहा, “मुझे लगता है, कि मेरा टेस्ट करियर ख़त्म हो चुका है. मुझे नहीं लगता, कि इंग्लैंड टीम की तरफ़ से मुझे अब कभी टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा.”

ओएन मॉर्गन ने आगे कहा, “मैं भले ही टेस्ट मैच न खेल रहा हूँ, लेकिन फिर भी मुझे टेस्ट मैचों की तरह खेलने की सोच रखनी होगी, क्योंकि टी20 मैचों में तो नहीं, लेकिन वन डे मैचों में कभी कभी जरुरत पड़ती है, कि हर खिलाड़ी को शुरू की 30 गेंद रोककर खेलनी पड़ती है, जिसमें खिलाड़ी को टेस्ट मैच की स्किल दिखानी पड़ती है.”       ओएन मॉर्गन को हमेशा से ही कम आँका जाता हैं : सुनील गावस्कर

ओएन मॉर्गन ने आगे 2019 वर्ल्ड कप को लेकर कहा,

“हाँ, मैं इंग्लैंड टीम की कप्तानी 2019 वर्ल्ड कप तक करना एक लक्ष्य की तरह समझता हूँ. उसी के लिए मैं टीम के साथ काम करता हूँ और उसी लिए मैं हर खिलाड़ी से बातचीत करता हूँ. इस समय की इंग्लैंड की टीम बहुत से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से भरी हुई है, जिसकी कप्तानी करने में बहुत मज़ा आता है.”      

ओएन मॉर्गन ने आगे आईपीएल को लेकर कहा, “आईपीएल से मुझे आयरलैंड के खिलाफ़ होने वाली सीरीज के लिए वापस आना पड़ेगा, लेकिन यह सीरीज मात्र 4 दिन की होगी, तो इस सीरीज के बाद मैं वापस जाकर आईपीएल से जुड़ जाऊँगा, इन 4 दिनों के बीच में मैं सिर्फ आईपीएल के 2 ही मैच मिस करूँगा.”  आईपीएल 2017 के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी

Advertisment
Advertisment