बुरे दौर से गुजर रही श्रीलंकाई टीम के साथ जुड़ना चाहता है ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी 1
CARDIFF, WALES - JUNE 12: Angelo Matthews of Sri Lanka leaves the field after his sides defeat during the ICC Champions Trophy match between Sri Lanka and Pakistan at SWALEC Stadium on June 12, 2017 in Cardiff, Wales. (Photo by Harry Trump-IDI/IDI via Getty Images)

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम विश्व क्रिकेट में एक सफलतम टीमों में शुमार है। श्रीलंकाई टीम ने आईसीसी के बड़े इंवेट में दो बार खिताब जीतने के साथ ही कई बड़ी सफलता हासिल की है। लेकिन यही श्रीलंकाई टीम अपने सबसे बड़े खिलाड़ी कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के संन्यास के बाद से फिर से तैयार होने के दौर से गुजर रही है। श्रीलंका को अपने इन दो सबसे बड़े दिग्गज खिलाड़ियों के अलविदा कहने के बाद से जोरदार कमी खल रही है।

बुरे दौर से गुजर रही श्रीलंकाई टीम के साथ जुड़ना चाहता है ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी 2
PC: GETTY IMAGES

श्रीलंकाई टीम की अपनी ही जमीं पर हुई है किरकिरी

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका को हाल ही में अपनी ही सरजमीं पर विश्व क्रिकेट की वनडे रैंकिंग में 11वें स्थान की टीम जिम्बाब्वे के हाथों2-3 से सीरीज में नतमस्तक होना पड़ा। श्रीलंकाई टीम को इस सीरीज हार से जबरदस्त झटका लगा। जिसके बाद उनके रेगुलर कप्तान ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने सभी फॉर्मेट में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद श्रीलंकाई टीम की टेस्ट कप्तानी दिनेश चांडीमल कौ सौंपी गई वहीं सीमित ओवर की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज उपुल थरंगा को दी गई। अभ्यास मैच खत्म होने के बाद श्रीलंका में कप्तान विराट कोहली को श्रीलंकाई प्रसंशको ने किया परेशान, वीडियो आई सामने

बुरे दौर से गुजर रही श्रीलंकाई टीम के साथ जुड़ना चाहता है ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी 3
PC: GETTY IMAGES

डीन जोंस ने जतायी श्रीलंकाई टीम का कोच बनने की इच्छा

ऐसे में श्रीलंकाई टीम इस समय अपने इतिहास के सबसे बुरे दौर से गुजर रही हैं। श्रीलंकाई टीम को इस समय रेगुलर कोच की भी जरूरत सी है। श्रीलंकाई टीम को फिलहाल तो निक पोथस अंतरिम कोच के रूप में सेवाएं दें रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डीन जोंस ने श्रीलंकाई टीम के मुख्य कोच बनने की इच्छा जतायी है। लेकिन श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड की डीन जोंस को कोच बनाने की इच्छा है या नहीं इस पर स्थिति साफ नहीं हो पायी है। साथ ही रिपोर्ट ये आ रही हैं कि अगर डीन  जोंस को कोच के रूप में श्रीलंकाई बोर्ड ने मुहर लगायी तो वो सिर्फ भारतीय टीम के लंकाई दौरे के लिए ही जिम्मेदारी दे सकते हैं।

बुरे दौर से गुजर रही श्रीलंकाई टीम के साथ जुड़ना चाहता है ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी 4

Advertisment
Advertisment

लंकाई बोर्ड हाथुरूसिंघे को चाहती है कोच के तौर पर

जहां तक रिपोर्ट की माने तो खबरें तो ये भी आ रही है कि श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड चन्द्रिका हाथुरूसिंघे को कोच के खाली पद के पर चाहती है। लेकिन श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी चन्द्रिका हाथुरूसिंघे फिलहाल बांग्लादेश के मुख्य कोच के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं, जिस कारण उन्होनें लंका बोर्ड के इस ऑफर को ठुकरा दिया है। श्रीलंका इस समय भारतीय टीम की मेजबानी कर रहा हैं जिसमें 3 टेस्ट, 5 वनडे और एक टी-20 मैच खेला जाना है।अभ्यास मैच रिपोर्ट: विराट और अश्विन नहीं बल्कि इन 2 युवा भारतीय खिलाड़ियों के सामने घुटने टेक बैठी श्रीलंका

बुरे दौर से गुजर रही श्रीलंकाई टीम के साथ जुड़ना चाहता है ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी 5