मिचेल स्टार्क ने किया विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के विकेट की तुलना, इन्हें बताया सर्वश्रेष्ठ 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पुणे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 61 और दूसरी पारी में 30 रन बनाने वाले तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी सबसे अहम विकेट निकाले।डेल स्टेन और मोर्कल से भी खतरनाक है मिशेल स्टार्क: जार्ज बेली

अगर किसी मैच में विश्व के सबसे अच्छे गेंदबाज के सामने विश्व का सबसे अच्छा बल्लेबाज हो, तो ये लड़ाई बड़ी ही दिलचस्प हो जाती है। यहीं कुछ देखने को मिला पुणे टेस्ट मैच में जब कोहली का सामना हुआ मिचेल स्टार्क के साथ। मैदान में मौजुद हर किसी के लिए ये आमना-सामना देखना एक बड़ा ही दिलचस्प नजारा था। कोहली को पिच पर बल्लेबाजी के लिए आते ही मिचेल स्टार्क से उनका सामना हुआ।

Advertisment
Advertisment

स्टार्क की पहली गेंद को तो कोहली ने छोड़ दिया, लेकिन दूसरी ही गेंद पर कोहली के बल्ले का किनारा लेकर गेंद स्लिप पोजिशन पर खड़े पीटर हैंडस्कोम्ब के हाथों में जा समाई। जिसके बाद पूरे मैदान में सन्नाटा पसर गया वहीं ऑस्ट्रेलियाई खेमा कोहली के विकेट के जश्न में डूब गया। ऐसा कम ही देखने को मिलता है, जब मैदान में दो दिग्गज खिलाड़ियों के बीच श्रेष्ठता की लड़ाई होती है।भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद मिचेल स्टार्क को मिला आईसीसी की तरफ से ख़ास इनाम

कोहली को दूसरी ही गेंद पर आउट करने पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क बड़े ही खुश है। कोहली को अाउट करने को लेकर स्टार्क ने कहा कि, “ये मेरे लिए और साथ ही हमारी टीम के लिए बहुत बड़ा विकेट था। कोहली बिना किसी शक के दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक है और उनके खिलाफ गेंदबाजी करना और उनका विकेट हासिल करना बहुत बड़ी बात होती है।”

स्टार्क ने कोहली को आउट करने से पहले उसी ओवर में भारत की बल्लेबाजी के रिढ़ की हड्डी माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को आउट किया। इन दोनों में से बड़े विकेट के सवाल पर स्टार्क ने कहा कि, “वैसे तो इन दोनों बल्लेबाजो की काबिलियत को देखकर तो इन दोनों में से बड़े विकेट को जज करना बड़ा ही मुश्किल काम है, फिर भी कोहली का विकेट बड़ा हो सकता है क्योंकि कोहली इससे पहले लगातार शानदार खेल दिखा रहे है।”मिचेल स्टार्क से पार पाने के लिए विराट कोहली ने ली भारतीय मिचेल स्टार्क की मदद

“उन्होनें इस मैच से पहले लगातार 4 सीरीज में 4 दोहरे शतक जड़े है। ऐसी फॉर्म को देखकर कोहली का विकेट पुजारा के विकेट से बड़ा माना जा सकता है, लेकिन पुजारा में भी गजब की काबिलियत है और वो एक बार पिच पर टीक जाए तो उन्हे आउट करना हमेशा मुश्किल साबित होता है। “

Advertisment
Advertisment