साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए हुआ बांग्लादेश क्रिकेट टीम की घोषणा, रूबेल होसैन और महमुदुल्लाह की हुयी एक बार फिर वापसी 1

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम की घोषणा आज यानि 11 सिंतबर को हो गयी। 28 सितम्बर से शुरू होने वाले इस टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम में रूबेल होसैन और महमुदुल्लाह की एक बार फिर वापसी हुयी है।

तेज गेंदबाज शुभासिष राॅय होगें 15 सदस्यीय टीम में शामिल-

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए हुआ बांग्लादेश क्रिकेट टीम की घोषणा, रूबेल होसैन और महमुदुल्लाह की हुयी एक बार फिर वापसी 2

बांग्लादेश की 15 सदस्यों की टीम में तेज गेंदबाज शुभासिस राॅय को भी इस बार जगह दी गयी, जबकि आॅफस्पिनर नाासिर हुसैन को इस बार बाग्लादेश क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने टीम में शामिल नहीं किया। इसकी प्रमुख वजह साउथ अफ्रीका की पिचे हैं, जो ज्यादातर तेज गेंदबाजों के अनुकूल रहती है। जिसके कारण बांग्लादेश के स्पिनर नासिर हुसैन के शानदार फाॅर्म के बावजूद उनको नहीं खेलाया गया।

शाकिब अल हसन ने किया आराम करनेे का फैसला

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए हुआ बांग्लादेश क्रिकेट टीम की घोषणा, रूबेल होसैन और महमुदुल्लाह की हुयी एक बार फिर वापसी 3

Advertisment
Advertisment

बाग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी और आॅस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन दिखाने शाकिब अल हसन भी इस बार द अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टेस्ट टीम में नहीं दिखायी देगे। जिसके बारें में शाकिब ने खुद ही घोषणा करते हुए कहा था कि वे 6 महीने के लिए टेस्ट टीम से दूरी बना लेगें। इसकी वजह लगातार हो रहे मैच की वजह से आराम की जरूरत बताया।

सीरीज के दोनों टेस्ट मैच होगें साउथ अफ्रीका में-

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए हुआ बांग्लादेश क्रिकेट टीम की घोषणा, रूबेल होसैन और महमुदुल्लाह की हुयी एक बार फिर वापसी 4

दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिेए बाग्लादेश क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी, जहां पर पहला मैच 29 सिंतबर को पोटचेस्टूम क्रिकेट स्टेडियम और दूसरा टेस्ट मैच 6 अक्टूबर को ब्लोमफोंटेन में खेला जायेगा।

अब यह देखना बेहद दिलचस्प रहेगा कि आॅस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ 1-1 से टेस्ट सीरीज बराबर करने वाली बांग्लादेश टीम आने वाले समय में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसा प्रदर्शन दिखायेगी।

बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम-

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए हुआ बांग्लादेश क्रिकेट टीम की घोषणा, रूबेल होसैन और महमुदुल्लाह की हुयी एक बार फिर वापसी 5

 

मुशफिकुर रहीम( कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरूल कायेस , सब्बीर रहमान, म्ह्म्दुल्लाह  रियाद, लिट्टन दास, मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, रूबेल होसैन, शफिउल इस्लाम, तस्कीन अहमद, शुभासिस राॅय, मोनिमुल हक।