बीसीसीआई ने दुलीप ट्रॉफी के लिए टीमों की घोषणा की, सुरेश रैना के अलावा इन 2 खिलाड़ियों को मिली कप्तानी 1

बीसीसीआई ने दुलीप ट्रॉफी के लिए टीमों की घोषणा की, सुरेश रैना के अलावा इन 2 खिलाड़ियों को मिली कप्तानी 2भारतीय क्रिकेट में अब नए सीजन का आगाज होने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट की घरेलु टूर्नामेंट के साथ ही साल 2017-18 के सीजन की शुरूआत सितंबर की में जल्द ही  होने जा रही है। बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट के पहले घरेलु सीजन टूर्नामेंट की घोषणा कर दी है। जिसमें घरेलु क्रिकेट सीजन की शुरूआत दुलीप ट्रॉफी के साथ होगी। दलीप ट्रॉफी का आयोजन 7 से 29 सितंबर तक होगा। ये टूर्नामेंट पिछले साल की तरह ही इस बार भी गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। जिसका आयोजन लखनऊ और कानपुर में होगा।

 

Advertisment
Advertisment

दुलीप ट्रॉफी में इन तीन दिग्गजों को दी कमान

दुलीप ट्रॉफी में हर साल की तरह इंडिया रेड, इंडिया ग्रीन और इंडिया ब्ल्यू की टीमें हिस्सा लेगी। बीसीसीआई ने दुलीप ट्रॉफी के कार्यक्रम की घोषणा करने के साथ ही इस टूर्नामेंट में खेलने वाली टीमों के कप्तानों के नामों की घोषणा के साथ ही इन तीनों ही टीमों की भी  घोषणा कर दी।

बीसीसीआई ने दुलीप ट्रॉफी के लिए टीमों की घोषणा की, सुरेश रैना के अलावा इन 2 खिलाड़ियों को मिली कप्तानी 3

बीसीसीआई ने बुधवार को टीमों के कप्तानों की घोषणा करते हुए इंडिया रेड का कप्तान भारत के टेस्ट सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद, बीसीसीआई ने दुलीप ट्रॉफी के लिए टीमों की घोषणा की, सुरेश रैना के अलावा इन 2 खिलाड़ियों को मिली कप्तानी 4इंडिया ग्रीन के कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल और इंडिया ब्लू के कप्तान पिछले काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना होंगे।

Advertisment
Advertisment

लीग स्टेज चार और फाइनल मैच पांच दिवसीय होगा

 

दुलीप ट्रॉफी के इस टूर्नामेंट में लीग स्टेज राउंड में राउंड रॉबिन फॉर्मेंट के तहत चार दिनों के मैच खेले जाएंगे। जिसके बाद फाइनल मैच 25 सितंबर से शुरू होगा जो पांच दिनों का खेला जाएगा।
बीसीसीआई ने बुधवार को तीनों ही टीमों की घोषणा कर दी है जो इस प्रकार से है।

इंडिया रेडः अभिनव मुकुंद( कप्तान), प्रियांक पंचाल, सुदिप चटर्जी, इशांक जग्गी, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, बाबा अपराजित,के.गौथम, कर्ण शर्मा, बासिल थाम्पी, धवल कुलकर्णी, अशोक डिंडा, राहुल सिंह और सीवी मिलिंद

इंडिया ग्रीनः पार्थिव पटेल(कप्तान), मुरली विजय, आर संपर्थ, पी. चोपड़ा, श्रेयस अय्यर, करूण नायर, अंकित बावने, शादाब नदीम, परवेज रसूल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, सिद्धार्थ कौल, मयंक डागर, नितिन सैनी और अनिकेत चौधरी

इंडिया ब्ल्यूः सुरेश रैना (कप्तान) समित गोहिल, केएस भरत, एआर. ईश्वरन, मनोज तिवारी, दीपक हूडा, विजय शंकर, इशान किशन, जयंत यादव, भर्गव भट्ट, कौशिक गांधी, इशांत शर्मा, अंकित राजपूत, एस कामत और जयदेव उनादकट