भारत और साउथ अफ्रीका के बिच 2014 टी-20 विश्वकप का यह पल आपमें से शायद ही किसी को याद हो, यह मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बिच खेला जा रहा था, भारत को 7 गेंदों में सिर्फ 1 रन की जरूरत थी यह मैच जितने के लिए, स्ट्राइक पर थे, भारतीय कप्तान धोनी और दुसरे छोर पर खड़े थे, उपकप्तान विराट कोहली उसी समय धोनी ने कुछ ऐसा किया, जो क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गया.

धोनी ने जो किया, उसने लाखो प्रसंशको समेत कोहली का भी दिल जीत लिया, 19 वें ओवर की अंतिम गेंद पर धोनी चाहते तो 1 रन लेकर मैच खत्म कर सकते थे, या फिर चौका या छक्का लगा सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, और गेंद को आसानी से 1 रन के लिए खेला, लेकिन कोहली जब रन लेने के लिए दौड़े, तो उन्होंने कोहली को रन लेने से मना कर दिया. ताकि शुरुआत से बल्लेबाजी कर रहे कोहली अपने बल्ले से मैच खत्म कर सके.

Advertisment
Advertisment

यहाँ देखे उस भावुक पल का विडियो:

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...