भारतीय युवा U-19 टीम ने इंग्लैंड की सरजमीं पर रचा इतिहास, दिया 5-0 से कभी न भूलने वाली शिकस्त 1
TAUNTON, ENGLAND - AUGUST 16: The Indian playing and coaching squad pose with the trophy during the 5th Youth ODI match between England U19s and India Under 19s at The Cooper Associates County Ground on August 16, 2017 in Taunton, England. (Photo by Harry Trump/Getty Images)

विश्व क्रिकेट में इन दिनों भारतीय क्रिकेट का जबरदस्त दबदबा नजर आ रहा है। एक समय था जब ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने अपना रोब विश्व क्रिकेट पर जमाया था कुछ इसी तरह से ही इन दिनों भारतीय क्रिकेट का एक तरफा दबदबा दिख रहा है। भारतीय क्रिकेट की सीनियर टीम से लेकर भारत ए और भारत की अंडर-19 टीम सभी टीमें क्रिकेट के मैदान में अपनी ताकत का अहसास क्रिकेट जगत को करा रही हैं।

भारतीय युवा U-19 टीम ने इंग्लैंड की सरजमीं पर रचा इतिहास, दिया 5-0 से कभी न भूलने वाली शिकस्त 2

Advertisment
Advertisment

भारत अंडर-19 टीम का इंग्लैंड में कमाल

भारत अंडर-19  की टीम इन दिनों इंग्लैंड की सरजमीं पर खेल रही है। इंग्लैंड अंडर 19 टीम और भारत अंडर-19 के बीच दो मैचों की युवा टेस्ट सीरीज खेली गई। इस टेस्ट सीरीज में भारत की युवा टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए युवा टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। युवा टेस्ट सीरीज के बाद दोनों ही युवा टीम के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली गई।

भारतीय युवा U-19 टीम ने इंग्लैंड की सरजमीं पर रचा इतिहास, दिया 5-0 से कभी न भूलने वाली शिकस्त 3

इंग्लैंड अंडर-19 टीम पर किया 5-0 से क्लीन स्वीप

Advertisment
Advertisment

भारत की अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में भी युवा टेस्ट सीरीज की तरह ही प्रदर्शन को बरकरार रखा और शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों की वनडे सीरीज में भी इंग्लैंड की अंडर-19 टीम का क्लीन स्वीप किया। भारत अंडर-19 की टीम ने पांच मैचों की वनडे सीरीज को पांचवें और आखिरी वनडे मैच को रोमांचक मोड़ पर 1 विकेट से जीतने के साथ ही सीरीज को 5-0 से अपने नाम कर दिया।  इस सीरीज जीत के साथ ही भारत की युवा टीम ने इतिहास रच दिया। भारत अंडर-19 टीम से पहले दो देशों की वनडे सीरीज में 5-0 से कब्जा करने का कारनामा 4 टीमें ही कर पायी हैं।

भारतीय युवा U-19 टीम ने इंग्लैंड की सरजमीं पर रचा इतिहास, दिया 5-0 से कभी न भूलने वाली शिकस्त 4

रोमांचक मुकाबलें में भारतीय युवा टीम की शानदार जीत

इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खि्लाफ खेली गई पांच मैचों की वनडे सीरीज के पांचवे मैच में भी भारत ए ने अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखा। और इंग्लैंड अंडर-19 टीम को बड़े रोमांचक मैच में 1 विकेट से हरा दिया। इस मैच में इंग्लैंड अंडर-19 टीम ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 222 रनों का स्कोर बनाया इसके जवाब में भारत ए की टीम ने आखिरकार 49.2 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। भारत की ओर से कप्तान पृथ्वी शॉ ने शानदार पारी खेलते हुए 52 रनों का योगदान दिया, लेकिन उनके बाद भारत की पारी लड़खड़ा गई, लेकिन आखिर में गेंदबाज कमलेश नागरकोटी ने एक छोर संभालकर 26 रनों की पारी के साथ ही भारत की झोली में जीत डाल दी।

भारतीय युवा U-19 टीम ने इंग्लैंड की सरजमीं पर रचा इतिहास, दिया 5-0 से कभी न भूलने वाली शिकस्त 5