मोहम्मद आमिर
@Getty Image

भारतीय क्रिकेट टीम का इतिहास देखा जाए तो भारतीय बल्लेबाजों का विश्व क्रिकेट में डंगा बजा है। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों का लोहा पूरी दुनिया मानती है। गेंदबाजी में तो भारतीय टीम बिना किसी शक के शानदार है लेकिन बल्लेबाजी की बात करें तो भारतीय बल्लेबाजी आला दर्जे की है। लेकिन यहीं भारतीय बल्लेबाजी जिसमें अब तक के इतिहास में एक से एक दिग्गज हुए हैं जिनको हमेशा से ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सामनें संघर्ष करते देखा है।

ऐसे आज हम आपको विश्व क्रिकेट के हाल के सालों में ऐसे पांच गेंदबाजों के बारे में बताते हैं जो भारतीय टीम के सामनें हिट साबित हुए हैं।

Advertisment
Advertisment

मिचेल जॉनसन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ऑस्ट्रेलिया के सबसे शानदार गेंदबाजों में से एक रहे हैं। मिचेल जॉनसन की गेंदबाजी की रफ्तार के साथ ही लाइन और लैंथ से विरोधी बल्लेबाजों को परेशान किया है। मिचेल जॉनसन ने साथ  ही साथ भारतीय टीम के खिलाफ अपना जबरदस्त जलवा दिखाया है।

जॉनसन ने भारत के खिलाफ 2006 में मलेशिया में खेले गए मैच में शानदार गेंदबाजी कर 11 रन देकर 4 विकेट हासिल कर लिए थे। मिचेल जॉनसन के भारत के खिलाफ ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो बहुत भारी साबित हुए हैं। जॉनसन ने भारत के खिलाफ खेले 27 मैचों में 43 विकेट हासिल किए हैं।

सामने आई भारतीय बल्लेबाजो की कमजोरी, बाए हाथ के इन गेंदबाजो के सामने छुटते है पसीने 1

Advertisment
Advertisment

लेबावो सोत्सोबे

दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज लेबावो सोत्सोबे वैसे तो पिछले लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रतिबंध झेल रहे हैं। लेकिन सोत्सोबे ने जब-जब भारत के खिलाफ गेंदबाजी की है। भारतीय बल्लेबाजों के नाम में दम करके रखा था।

सोत्सोबे ने पहली बार भारत के खिलाफ फरवरी 2010 में अहमदाबाद में गेंदबाजी की जिसमें सोत्सोबे ने 3 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सोत्सोबे ने भारतीय मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप को संघर्ष करने पर मजबूर किया और इस दौरान पहले दो मैचों में ही 4-4 विकेट हासिल किए। सोत्सोबे ने भारत के खिलाफ खेले 10 मैचों में 22 विकेट हासिल किए हैं।

सामने आई भारतीय बल्लेबाजो की कमजोरी, बाए हाथ के इन गेंदबाजो के सामने छुटते है पसीने 2

मुस्तफीजुर रहमान

बांग्लादेश के बाएं हाथ के उभरते तेज गेंदबाज मुस्तफीजुर रहमान ने भारतीय टीम को हमेशा ही परेशान किया है। मुस्तफिजुर रहमान ने भारतीय टीम के खिलाफ 2015 में अपनी डेब्यू सीरीज में ही कमाल कर दिखाया।

रहमान ने इस सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट हासिल किए वहीं दूसरे मैच में 6 विकेट झटके भारतीय टीम पर बांग्लादेश ने इसकी मदद से पहली बार सीरीज जीतने का कारनामा किया था। अब तक रहमान ने भारत के खिलाफ खेले 4 मैचों में 13 विकेट हासिल किए हैं।

सामने आई भारतीय बल्लेबाजो की कमजोरी, बाए हाथ के इन गेंदबाजो के सामने छुटते है पसीने 3

कोरी एंडरसन

न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन वैसे तो ऑलराउंडर खिलाड़ी है जो उपयोगी गेंदबाजी कर सकते हैं लेकिन इस बाएं हाथ के गेंदबाज ने जब-जब भारत के खिलाफ गेंदबाजी की है शानदार सफलता हासिल की है।

भारतीय टीम के साल 2014 में न्यूजीलैंड के दौरे पर वनडे सीरीज में कोरी एंडरसन ने कमाल कर दिखाया था। कोरी एडरसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 पारियों में ही भारत के खिलाफ 10 विकेट हासिल किए।

सामने आई भारतीय बल्लेबाजो की कमजोरी, बाए हाथ के इन गेंदबाजो के सामने छुटते है पसीने 4

मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान के बाएं हाथ के गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पांच साल के प्रतिबंध के बाद जब से वापसी की है और भी ज्यादा खतरनाक हो चले हैं। मोहम्मद आमिर ने इस दौरान सबसे ज्यादा भारतीय टीम को परेशान किया है। मोहम्मद आमिर की तूफानी गेंदबाजी के सामनें 2016 के विश्व टी-20 में भारतीय टीम को मुश्किलों में ला दिया था, जहां पर विराट कोहली ने भारत को उबार लिया वहीं इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की बात करे तो भारतीय टीम को हार के मुंह की ओर धकेलने में सबसे बड़ा हाथ मोहम्मद आमिर का ही था, जिन्होनें 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे।

सामने आई भारतीय बल्लेबाजो की कमजोरी, बाए हाथ के इन गेंदबाजो के सामने छुटते है पसीने 5