रन आउट नियम एक बार आया सुर्खियों में, श्रीलंका को झेलना पड़ा बड़ा नुकसान 1

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच चल रहे वनडे मैच में रन आउट का बदला हुआ नियम नहीं दिखाई दिया। इस मैच में श्रीलंका पहले बल्लेबाजी कर रही है। मैच के 26वें ओवर में दिनेश चंदीमल बल्लेबाजी कर रहे थे। इस ओवर में दिनेश दो रन लेने के लिए दौड़े। हालांकि उनके साथी खिलाड़ी ने दो रन लेने से मना किया था। लेकिन जब दिनेश दौड़े तो मजबूरन उन्हें भी रन पूरा करना पड़ा।  वीरेंद्र सहवाग ने बनाया कुलदीप यादव का मजाक कहा, इस चाईना के माल की लंबी गारंटी है

दूसरे रन के दौरान दिनेश रन आउट हो गए। क्योंकि दिनेश का पूरा शरीर क्रीज के अंदर था लेकिन जब बेल्स गिर चुकी थी तब पांव हवा में थे, न कि जमीन से छू रहे थे। इस लिए उन्हें आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।

Advertisment
Advertisment

डीप पोइंट से शानदार थ्रो मारते हुए विकेट कीपर मुशफिकुर रहीम ने बेल्स तो गिरा दिए लेकिन अंपायर को यह पता नहीं चला, कि दिनेश आउट हैं या नहीं। लिहाज अंपायर ने थर्ड अंपायर एस रवि का सहारा लिया जिसमें दिनेश को आउट करार दिया गया।

एक इसी तरह का रन आउट पोर्ट ऑफ स्पेन में पाकिस्तान की चल रही टी-20 सीरीज में देखने को मिला। जो कि पोर्ट ऑफ स्पेन में चल रही थी। इस मैच में एविन लुईस रन आउट हुए थे। हालांकि लुईस ने अपना बल्ला जमीन पर टकरा दिया था।  क्रिकेट के कुछ ऐसे रिकॉर्ड जो आपने इन खिलाड़ियों के नाम पर होंगे ये सोचा भी नहीं होगा

बता दें, कि नील वैगनर इसी जनवरी में एक टेस्ट मैच के दौरान आउट हुए थे। वो क्रीज में पहुंच गए थे, लेकिन बेल्स के गिरने के दौरान उनका बल्ला हवा में था। लेकिन चंदीमल का इस तरह आउट होना श्रीलंका के लिए एक बड़ा नुकसान है।

गौरतलब है, कि रन आउट का नया नियम अक्टूबर से प्रभाव में आयेगा। नया नियम यह है, कि यदि खिलाड़ी एक बार क्रीज में पहुंच जाता है या बल्ला जमीन को छू जाता है तो वह बेल्स गिरने के दौरान बल्ला हवा में होने पर भी आउट नहीं माना जायेगा।

Advertisment
Advertisment