पिछले आईपीएल में दूसरा सबसे मंहगा बिका यह इंग्लैड खिलाड़ी अब दिखायी देगा आॅस्ट्रेलिया के लोकप्रिय बिग-बैश में खेलते हुए 1

इंग्लैड के टी20 स्पेशलिस्ट और बांये हाथ के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आईपीेएल के पिछले सीजन में बेन स्टोक्स के बाद दूसरे सबसे महंगे बिके टाइमल मिल्स ने दो साल का अनुबंध आॅस्ट्रेलिया के घरेलू स्तर पर होने वाले प्रसिद्ध टूर्नामेंट बिग-बैश के हाॅबर्ट हरिकेन टीम के साथ किया है, जिसकी जानकारी उन्होेंने खुद मीडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान दी।

आईपीएल में बिके थे दूसरे सबसे मंहगे खिलाड़ी

Advertisment
Advertisment

पिछले आईपीएल में दूसरा सबसे मंहगा बिका यह इंग्लैड खिलाड़ी अब दिखायी देगा आॅस्ट्रेलिया के लोकप्रिय बिग-बैश में खेलते हुए 2

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 25 वर्षीय तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स ने पिछले संस्करण के इंडियन प्रीमियर लीग में इंग्लैड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स के बाद दूसरे सबसे मंहगे खिलाड़ी बिके थे, जिसमें उन्हें आरसीबी ने 1.9 मिलियन अमेरिकी डाॅलर(12 करोड़ भारतीय रूपये) मेंं नीलामी के दौरान खरीदा था। 

दो साल का किया अनुबंध

पिछले आईपीएल में दूसरा सबसे मंहगा बिका यह इंग्लैड खिलाड़ी अब दिखायी देगा आॅस्ट्रेलिया के लोकप्रिय बिग-बैश में खेलते हुए 3

Advertisment
Advertisment

युवा खिलाड़ी टाइमल मिल्स ने दो साल का अनुंबध होबार्ट हरिकेन टीम के साथ किया, जो आॅस्ट्रेलिया के घरेलू स्तर पर खेले जाने वाले बिग-बैश लीग की टीमों में से एक टीम है

इसके पिछले सस्करंण में मिल्स ने लोकप्रिय टूर्नामेंट बिग-बैश के ब्रिसबेन हीट टीम की तरफ से खेल चुके थे, हालांकि उस दौरान इंग्लैड के अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान वापस लौट गये थे, जिसके कारण उन्होनें सिर्फ दो मैचों में ब्रिसबेन हीट की तरफ से भाग लिया था।

अनुबंध करने पर जताई खुशी

पिछले आईपीएल में दूसरा सबसे मंहगा बिका यह इंग्लैड खिलाड़ी अब दिखायी देगा आॅस्ट्रेलिया के लोकप्रिय बिग-बैश में खेलते हुए 4

 

मीडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान इंग्लैड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स ने पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि,

“मै वास्तव मेंं हाॅबर्ट हरिकेन टीम के साथ दो साल का अऩुबंध करने पर बेहद उत्साहित और खुश हूं। आस्ट्रेलिया के घरेलू स्तर पर खेले जाने वाले लोकप्रिय बिग-बैश टूर्नामेंट पूरी दुनिया में काफी प्रसिद्ध प्रीमियर लीग है। मेरे लिए आॅस्ट्रेलिया सरजर्मी अपने घरेलू माहौल की तरह लगता है, जिसकी वजह से लंबे समय तक इस लीग के साथ जुड़ना चाहता हूं।

जब मुझे दो साल के अनुबंध के साथ बिग-बैश के हाॅबर्ट हरिकेन में शामिल होने का सुनहरा मौका मिला,मैनें बगैर समय गवायें इस लीग में खेलने का फैसला कर लिया।”

आरसीबी में बितायें गये लम्हें पर दी प्रतिक्रिया

पिछले आईपीएल में दूसरा सबसे मंहगा बिका यह इंग्लैड खिलाड़ी अब दिखायी देगा आॅस्ट्रेलिया के लोकप्रिय बिग-बैश में खेलते हुए 5

150 किमी प्रति घंटा से गेंद फेंकने की क्षमता रखने वाले इंग्लैड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स ने आईपीएल की भी तारीफ करते हुए कहा कि,

“भारत के प्रसिद्ध इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान आरसीबी में बिताए गये पल काफी अच्छे रहें। साथ ही इस लीग के माध्यम से खेल के प्रदर्शन में सुधारने का भरपूर मौका मिला, जिसके वजह से मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे आईपीएल जैसे प्रसिद्ध लीग में शामिल होने का मौका मिला।”