एबी डीविलियर्स के टेस्ट क्रिकेट में नहीं खेलने को लेकर दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी ने दिया सनसनीखेज बयान 1

दक्षिण अफ्रीका के खतरनाक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स की विश्व क्रिकेट में एक खास पहचान है। एबी डीविलियर्स विशिव क्रिकेट के सबसे अगल तरह के बल्लेबाज माने जाते हैं । एबी डीविलियर्स की बल्लेबाजी शैली ही कुछ ऐसी है कि उन्हें वो महान बनाती है। एबी क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में अपने आप को पूरी तरह से स्थापित कर चूके हैं लेकिन पिछलें कुछ समय से एबी डीविलियर्स टेस्ट क्रिकेट से परहेज कर रहे हैं। डीविलियर्स ने हालांकि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास तो नहीं लिया है लेकिन उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेले हुए 19 महीनें बित गए हैं।

एबी डीविलियर्स के टेस्ट क्रिकेट में नहीं खेलने को लेकर दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी ने दिया सनसनीखेज बयान 2

Advertisment
Advertisment

एबी पिछले 19 महीनों से नही खेल रहे हैं टेस्ट क्रिकेट

हाल ही दक्षिण अफ्रीका की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन के कारण 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस टेस्ट सीरीज में भी एबी ने खेलने में दिलचस्पी नहीं दिखायी। एबी डीविलियर्स ना तो टेस्ट क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं और ना ही क्रिकेट के इस सबसे लंबे फॉर्मेट से बाय-बाय कह रहे हैं। ये बात अलग है कि एबी ने अपने टेस्ट करियर को लेकर सोचने को कहा है। एबी का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद सीमित ओवर की क्रिकेट पर ध्यान देना है।विराट कोहली और एबी डीविलियर्स को इस श्रीलंकाई लीजेंड बल्लेबाज ने बताया वर्तमान समय का सबसे शानदार बल्लेबाज

एबी डीविलियर्स के टेस्ट क्रिकेट में नहीं खेलने को लेकर दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी ने दिया सनसनीखेज बयान 3

हर किसी को अपने मन की सुनने का है अधिकार

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के हाथों मिली टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार के बाद दक्षिण अफ्रीका टीम गुरूवार को अपने वतन लौटी जहां पर एक प्रेस कॉन्फेंस में दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान फाफ डू प्लेसीस को एबी डीविलियर्स के नहीं खेलने पर सवाल किया गया इस पर प्लेसीस ने कहा कि “वो जो भी करना चाहते हैं उनको उसका पूरा अधिकार है।” प्लेसीस  ने तो एबी डीविलियर्स को लेकर अपनी प्रतिक्रिया को साफ किया।

एबी डीविलियर्स के टेस्ट क्रिकेट में नहीं खेलने को लेकर दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी ने दिया सनसनीखेज बयान 4

प्लेसीस के जवाब पर एबी को घेरा गिब्स ने

लेकिन वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज प्लेसीस के इस जवाब से खुश नहीं दिखायी दिए। प्लेसीस को इसका जवाव देते हुए ट्वीटर के जरिए कहा कि “कोई भी कप्तान किसी खिलाड़ी को इस आधार पर नहीं रख सकता।”

एबी ने अब तक तो इसको लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है इसको लेकर दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रहे हर्षेल गिब्स ने जमकर आड़े हाथ लिया है। हर्षेल गिब्स ने एबी को सलाह दे डाली है कि या तो वो टेस्ट क्रिकेट में खेले या जल्द से जल्द कोई फैसला करें।  गिब्स ने इसको लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए।साउथ अफ्रीका के नये कोच को लेकर हर्शल गिब्स ने दिया बड़ा बयान, इस देश के खिलाड़ी को बनाना चाहते है कोच

https://twitter.com/hershybru/status/895883168443539457?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.sport24.co.za%2FCricket%2FProteas%2Fgibbs-ab-is-disrespecting-the-team-20170811

https://twitter.com/hershybru/status/895886234182201344?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.sport24.co.za%2FCricket%2FProteas%2Fgibbs-ab-is-disrespecting-the-team-20170811

https://twitter.com/hershybru/status/895891890301792256?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.sport24.co.za%2FCricket%2FProteas%2Fgibbs-ab-is-disrespecting-the-team-20170811

https://twitter.com/hershybru/status/895888661086076928?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.sport24.co.za%2FCricket%2FProteas%2Fgibbs-ab-is-disrespecting-the-team-20170811