इसी साल 18 साल के हसीब हमीद हुये है और किस वजह से अभीतक एक भी पहली श्रेणी मैच का अभी तक नहीं खेले है, पर यहाँ तक उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के साथ क्रिकेट जगत में नाम रोशन करना शुरू कर दियाहै।

इसयुवा खिलाड़ी बोल्टन को ‘द वॉल’ नाम से सम्बोह्धित किया गया है, और इसे काबिलियत की वजह से उनकी तुलना भारतीय महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ से की जा रही है।

Advertisment
Advertisment

बल्लेबाजी के लिए सबसे मुश्किल मैदान के लिए पर्थ का मैदान कहा जाता है पर उस मैदान में अपना अच्छे प्रदर्शन के साथ हमीद ने ऑस्ट्रेलिया के 283 रनों के बढ़त के जवाब में अपनी दूसरी पारी में 256 रनों की पारी खेलते हुये नाबाद 91 रन बना करइंग्लैंड को मैच जिताया।

पर अफ़सोस चौथे दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो पाया रुक गया और इसका फायदा उठाते हुएजिसके कारण हमीद की कोशिश से इंग्लैंड मैच बचाने में कामयाब रहा। और जब मैच शुरू हुआ तो पहली पारीमें इंग्लैंड अंडर-19 टीम सिर्फ 172 रन बना पाई थी।

हालाँकि दूसरी पारी में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया जो की उन्हें 13 अप्रेल से शुरू होने वाली ओने डे मैच श्रंखला में भी कुछ हद तक सहायक होगी।

हामिद ने यहाँ तक अपनी ख़ुशी का कारन भी बताया और दूका का कारन भी बताया उन्होंने कहा की उन्हें अपने शानदार प्रदर्शन से खुसी मिली है पर इस बात का खेद है की शतक के आंकड़े तक वह नहीं पहुंच पाए।इसलिए लोग कहते है की वह द्रविड़ की ही तरह हमीद भी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते है और इसलिए ये उम्मीद लगे जा सकती है की वो इस बार लंकाशायर की टीम में रख लिए जाएंगे।

Advertisment
Advertisment

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...