आईपीएल के दसवें सत्र के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने भारत आते ही दिया आईपीएल पर बड़ा बयान 1

नई दिल्ली, 30 मार्च (आईएएनएस)| इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने गुरुवार को कहा, कि आस्ट्रेलियाई-बिग बैश लीग (बीबीएल) और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जैसा माहौला उन्हें अपने देश में नहीं मिलता। स्टोक्स को आईपीएल के आगामी 10वें संस्करण के लिए राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने 14.50 करोड़ रुपये में खरीदा है।

वह इस आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी होने के साथ-साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी भी हैं।

Advertisment
Advertisment

स्टोक्स बीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेलते हैं। उन्होंने कहा कि विश्व के शीर्ष खिलाड़ियों के साथ और विपक्ष में खेलने से उनके खेल में सुधार आया है।  IPL 10: आईपीएल में सबसे बेहतरीन औसत के साथ गेंदबाज़ी करने वाले 5 गेंदबाज़, सूची में केवल एक ही भारतीय गेंदबाज़ शामिल

स्टोक्स ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “आपको जो मौका और माहौल बीबीएल और आईपीएल में मिलता है वह इंग्लैंड में नहीं मिलता। आपको विश्व के शीर्ष खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलता है, जो इंग्लैंड में नहीं मिलता।”

स्टोक्स का पुणे के मालिक संजीव गोयनका ने अपनी टीम में स्वागत किया है। उनके साथ इस मौके पर पुणे के कप्तान स्टीवन स्मिथ और अजिंक्य रहाणे भी मौजूद थे।   विडियो : 8.3 ओवर पर भुवनेश्वर ने डाली सदी की सर्वश्रेष्ठ गेंद, चकमा खा पवेलियन पहुँचे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान

पुणे आईपीएल-10 में अपना पहला मैच छह अप्रैल को मुंबई इंडियंस के साथ खेलेगी।

Advertisment
Advertisment