INDvsSl: अगर श्रीलंका के इन 5 खिलाड़ियों ने कर दिया शानदार प्रदर्शन तो कोहली की अनुपस्थिति में धोनी और रोहित के लिए सम्भालना हो जायेगा मुश्किल 1
Sri Lanka's Danushka Gunathilaka (R) celebrates with his teammates after he dismissed Zimbabwe's Sean Williams during the second one-day international (ODI) cricket match between Sri Lanka and Zimbabwe at the Galle International Cricket Stadium in Galle on July 2, 2017. / AFP PHOTO / ISHARA S. KODIKARA (Photo credit should read ISHARA S. KODIKARA/AFP/Getty Images)

टेस्ट सीरीज के बाद अब भारत को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वन डे सीरीज में खेलनी है. एक तरफ जहाँ इस सीरीज में टेस्ट सीरीज की लय बरक़रार रखनी चाहेगी. वही श्रीलंका टेस्ट सीरीज में किये गए अच्छे प्रदर्शन को जारी रखना जारी रखना चाहेगी. ऐसे में हम आज 5 ऐसे श्रीलंकाई खिलाड़ियों के बारे में बताएँगे, जो भारत के लिए परेशानी खड़े कर सकते है.

दनुश्का गुनाथिलका 

Advertisment
Advertisment

India TOUR

श्रीलंका का ये युवा सलामी बल्लेबाज़ अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित कर चूका है. चैंपियंस ट्राफी में श्रीलंका की भारत के खिलाफ यादगार जीत में गुनाथिलका ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी. उन्होने इस मैच में 72 रन की पारी खेली थी.वही उनकी हालिया फॉर्म भी अच्छी रही है.ऐसे में अगर ये खिलाड़ी चल गया तो भारत के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है.

निरोशन डिकवेला 

India TOUR

Advertisment
Advertisment

डिकवेला और गुनाथिलका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दो बार 200 से ज्यादा की साझेदारी की. वही डिकवेला क्रिकेट के छोटे फोर्मेट में खतरनाक खिलाड़ियों में से एक है. डिकवेला हमेशा से ही अपने स्कूप और अजीब तरह के शॉट के लिए जाने जाते है.ऐसे में अगर  डिकवेला ज्यादा देर पिच पर रुक गए तो भारत के लिए मुश्किल बढ़ सकती है.

एंजेलो मैथ्यूज 

 Angelo Mathews,

मैथ्यूज श्रीलंका टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ है. ऐसे में टीम एक बार फिर से उन पर काफी ज्यादा निर्भर करेगी.वही  मैथ्यूज भी टेस्ट की फॉर्म को वन डे में जारी रखना चाहेंगे. ऐसे में अगर उनका बल्ला चल गया तो भारत के लिए मुश्किले बढ़ सकती हूँ.

अकिला धंनजय 

 Akila Dananjaya

भारत के खिलाफ धनंजय ने अपने प्रदर्शन से दुनिया को हैरान कर दिया था. इस युवा खिलाड़ी ने भारत के बल्लेबाज़ी क्रम को हिलाते हुए 6 विकेट हासिल किये थे. ऐसे में भारत के खिलाफ ये खिलाड़ी श्रीलंका के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है.

असेला गुनारत्ने 

Asela Gunaratne

गुनारत्ने ने बेहद कम समय में अपनी मैच फिनिशिंग की क्षमता से सबका ध्यान अपनी और खींचा है. वही भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्राफी में मिली जीत में उन्होंने मैच फिनिश करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी . ऐसे में चोट के बाद वापसी कर रहे गुनारत्ने इस वापसी को यादगार बनाना चाहेंगे.