भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच समाप्त हुई वनडे सीरीज ने छोड़ दिये है ये पांच बड़े सवाल? कोहली भी इन सवालों के जवाब की तलाश में 1

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच खेली गई पेटीएम वनडे सीरीज का अंतिम वनडे मैच जीतकर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को सीरीज 4-1 से हरा दी है और आईसीसी रैंकिंग में भी नंबर 1 का स्थान पा लिया है.

रविवार को समाप्त हुई इस सीरीज के बाद आज हम आपको अपने इस खास लेख में सीरीज से जुड़ी ऐसी पांच बाते बताएँगे, जो अभी भी एक सवाल बनी हुई है.

Advertisment
Advertisment
  1. क्या केदार जाधव एक पार्ट टाइम ही गेंदबाज है

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच समाप्त हुई वनडे सीरीज ने छोड़ दिये है ये पांच बड़े सवाल? कोहली भी इन सवालों के जवाब की तलाश में 2

भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच सीरीज खत्म होने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है, कि क्या केदार जाधव सिर्फ एक पार्ट टाइम गेंदबाज ही है, या एक अच्छे ऑलराउंडर है.

केदार जाधव की गेंदबाजी देखकर लगता तो नहीं है, कि वह सिर्फ एक पार्ट टाइम गेंदबाज है. केदार ने अबतक भारतीय टीम के लिए 16 वनडे विकेट निकाल दिए है और वह भी 24.81 की शानदार औसत से लिए है.

किसी भी गेंदबाज के लिए 24.81 की औसत से विकेट निकालना एक बहुत बड़ी बात है. दुनिया के महान गेंदबाज की औसत भी केदार के आस-पास भी नहीं है, इसलिए केदार की गेंदबाज औसत देखकर केदार एक पार्ट टाइम गेंदबाज कहना बेवकूफी ही होगी.

Advertisment
Advertisment

2. क्या अक्षर का उभरना जडेजा के लिए खतरे की घंटी है?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच समाप्त हुई वनडे सीरीज ने छोड़ दिये है ये पांच बड़े सवाल? कोहली भी इन सवालों के जवाब की तलाश में 3

भारतीय टीम के लिए तेजी से उभर रहे अक्षर पटेल का वनडे और टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करना देखा जाए, तो रविन्द्र जडेजा के लिए खतरे की घंटी बना हुआ है.

चयनकर्ताओ ने तीसरे वनडे के बाद अक्षर को अंतिम दो वनडे के लिए चुना जाना साफ़ करता है, कि अब चयनकर्ता जडेजा से पहले अक्षर को ही मौका देना चाहते है और ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी चयनकर्ताओ ने जडेजा को नजरंदाज करके अक्षर पटेल को ही टीम में चुना है.

3. क्या रहाणे को 50 को 100 में बदलना नहीं आता है?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच समाप्त हुई वनडे सीरीज ने छोड़ दिये है ये पांच बड़े सवाल? कोहली भी इन सवालों के जवाब की तलाश में 4

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को समाप्त हुई सीरीज के बाद यह भी प्रश्न उठ रहा है, कि क्या भारतीय टीम के ओपनर अजिंक्य रहाणे को अपनी फिफ्टी को शतक में तब्दील करना नहीं आता है.

वैसे आंकड़ो को देखा जाए तो यह साफ़ है, कि हाँ रहाणे अपने अपनी फिफ्टी को शतक में तब्दील करने के मामले में काफी कमजोर है.

रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार फिफ्टी लगाई, लेकिन वह किसी भी फिफ्टी को अपने शतक में नहीं बदल सके वैसे पूर्व में भी रहाणे के संग यह परेशानी रही है.

4. आखिर रोहित टेस्ट में क्यों नहीं हो पाते सफल और टीम मैनेजमेंट क्यों नहीं देता टेस्ट में पर्याप्त मौका? 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच समाप्त हुई वनडे सीरीज ने छोड़ दिये है ये पांच बड़े सवाल? कोहली भी इन सवालों के जवाब की तलाश में 5

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा की वनडे और टी20 क्रिकेट की शानदार फॉर्म को देखते हुए यह सवाल भी कई लोगो के जहन में आ रहा है, कि आखिर रोहित शर्मा जैसा इतनी प्रतिभा वाला बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में क्यों सफल नहीं हो पा रहा है और भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें पर्याप्त मौके क्यों नहीं दे रही है.

5. क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ घर की शेर है?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच समाप्त हुई वनडे सीरीज ने छोड़ दिये है ये पांच बड़े सवाल? कोहली भी इन सवालों के जवाब की तलाश में 6

भारत के खिलाफ पेटीएम सीरीज 4-1 से हारने के बाद एक बार फिर यह सवाल खड़ा हो गया है, कि क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ अपने घर की शेर है और अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम के पिछले एक साल के आँकड़े देखे जाए, तो यह बात एकदम सही साबित भी हो रही है.

अपने घर से बाहर खेले पिछले 11 वनडे मैचों में से ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ एक वनडे मैच जीत पाई है, जो बैंगलौर में खेला गया इसी सीरीज का चौथा वनडे मैच था.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul