SW STATS SPECIAL: श्रीलंकाई दौरे फिर देखने को मिलेंगी रिकार्ड्स की बारिश विराट से लेकर अश्विन तक सभी हैं बड़े कीर्तिमान बनाने के करीब 1
India's cricket team pose for photographs after their victory during the final day of the third and final Test match against Sri Lanka at the Sinhalese Sports Club (SSC) in Colombo on September 1, 2015. India defeated Sri Lanka by 117 runs in the third and final Test in Colombo to win a series on the island for the first time since 1993. AFP PHOTO / Ishara S. KODIKARA (Photo credit should read Ishara S.KODIKARA/AFP/Getty Images)

बुधवार, 26 जुलाई से भारतीय टीम का श्रीलंकाई दौरा शुरू हो रहा हैं. श्रीलंका के दौरे पर भारतीय टीम तीन टेस्ट मैच, पांच वनडे मैच और एकमात्र टी ट्वेंटी मैच खेलती हुई दिखाई देंगी. श्रीलंका के दौरे के लिए भारतीय टीम के 15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कार दिया हैं. विद्या, करीना या ऐश्वर्या नहीं, बल्कि इस अभिनेत्री के दीवाने हैं सचिन तेंदुलकर

जीतेंगी इंडिया 

Advertisment
Advertisment
SW STATS SPECIAL: श्रीलंकाई दौरे फिर देखने को मिलेंगी रिकार्ड्स की बारिश विराट से लेकर अश्विन तक सभी हैं बड़े कीर्तिमान बनाने के करीब 2
(Photo credit should /Getty Images)

आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि पिछली बार जब भारतीय टीम ने श्रीलंका का दौरा ककिया था, तब भारतीय टीम 2-1 से टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रही थी और इस बार भी टेस्ट रैंकिंग की नंबर वन टीम भारतीय टीम को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा हैं. सभी को इस बात की पूरी पूरी उम्मीद हैं, कि इस बार भी टीम इंडिया विराट कोहली की अगुवाई में टेस्ट श्रृंखला जीतने में सफल रहेंगी.

बन सकते हैं रिकॉर्ड 

SW STATS SPECIAL: श्रीलंकाई दौरे फिर देखने को मिलेंगी रिकार्ड्स की बारिश विराट से लेकर अश्विन तक सभी हैं बड़े कीर्तिमान बनाने के करीब 3
(Photo credit should /Getty Images)

इस लेख के माध्यम से हम आप सभी खेल प्रेमियों को श्रीलंकाई दौरे पर भारतीय टीम में चुने गये कुछ चुनिन्दा खिलाड़ियों के बारे में बतायेंगे, जो श्रीलंका के दौरे पर खेली जाने टेस्ट सीरीज के दौरान बड़े बड़े रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज कर सकते हैं. धोनी या युवराज नहीं, बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी की दीवानी हैं करीना कपूर

आइये डालते हैं, एक नज़र ऐसे ही कुछ बड़े नामों पर:-

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली 

SW STATS SPECIAL: श्रीलंकाई दौरे फिर देखने को मिलेंगी रिकार्ड्स की बारिश विराट से लेकर अश्विन तक सभी हैं बड़े कीर्तिमान बनाने के करीब 4
(Photo credit should /Getty Images)

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 4497 रन बना चुके हैं. अगर श्रीलंका के दौरे पर रन मशीन के नाम से मशहुर विराट कोहली 503 रन बनाने में कामयाब रहते हैं, तो टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के 5000 रन बनाने वाले 11वें बल्लेबाज़ बन जायेंगे. साथ ही अगर विराट कोहली श्रीलंका के दौरे पर दो शतक बनाने में भी सफल रहते हैं, तो शतकों के मामले में वीवीएस लक्षमण और दिलीप वेंगेसरकर 17 के रिकॉर्ड से आगे निकल जायेंगे. विराट अभी तक टेस्ट में 16 शतक जमा चुके हैं.

मोहम्मद शमी 

 

SW STATS SPECIAL: श्रीलंकाई दौरे फिर देखने को मिलेंगी रिकार्ड्स की बारिश विराट से लेकर अश्विन तक सभी हैं बड़े कीर्तिमान बनाने के करीब 5
(Photo credit should /Getty Images)

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी अभी तक टेस्ट क्रिकेट में खेले 22 टेस्ट मैचों में 76 विकेट ले चुके हैं. शमी टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे करने से मात्र 26 विकेट दूर हैं.  पहले धोनी-युवराज और अब इस खिलाड़ी के प्यार में पड़ी दीपिका पादुकोण, रणवीर को दे रही है धोखा!

रिद्धिमान साहा

SW STATS SPECIAL: श्रीलंकाई दौरे फिर देखने को मिलेंगी रिकार्ड्स की बारिश विराट से लेकर अश्विन तक सभी हैं बड़े कीर्तिमान बनाने के करीब 6
(Photo credit should /Getty Images)

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा श्रीलंका दौरे पर अपने 100 चौके पूरे कर सकते हैं. अभी तक साहा के बल्ले से 92 चौके निकले हैं. इतना ही नहीं अगर साहा विकेट के पीछे दो कैच पकड़ने में कामयाब रहते हैं, तो टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर अपने 50 कैच पूरे कर लेंगे.

चेतेश्वर पुजारा

SW STATS SPECIAL: श्रीलंकाई दौरे फिर देखने को मिलेंगी रिकार्ड्स की बारिश विराट से लेकर अश्विन तक सभी हैं बड़े कीर्तिमान बनाने के करीब 7
(Photo credit should /Getty Images)

भारतीय टेस्ट टीम के मंझे हुए बल्लेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा के पास भी एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका रहेंगा. पुजारा अगर दौरे पर 202 रन बना लेते हैं, तो टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रनों का बड़ा आंकड़ा छु लेंगे. साथ ही श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलने के साथ ही पुजारा के 50 टेस्ट मैच भी पूरे हो जायेंगे.   Photos : IPL10: बेंगलुरु में हुई आईपीएल की पांचवी ओपनिंग सेरेमनी कृति सेनन ने किया लाजवाब परफॉरमेंस

भुवनेश्वर कुमार

SW STATS SPECIAL: श्रीलंकाई दौरे फिर देखने को मिलेंगी रिकार्ड्स की बारिश विराट से लेकर अश्विन तक सभी हैं बड़े कीर्तिमान बनाने के करीब 8
(Photo credit should /Getty Images)

शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ और स्ट्राइक बॉल भुवनेश्वर कुमार टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले 50 विकेट लेने से मात्र पांच कदम दूर हैं. अभी तक भुवनेश्वर 45 विकेट ले चुके हैं.

उमेश यादव 

SW STATS SPECIAL: श्रीलंकाई दौरे फिर देखने को मिलेंगी रिकार्ड्स की बारिश विराट से लेकर अश्विन तक सभी हैं बड़े कीर्तिमान बनाने के करीब 9
(Photo credit should /Getty Images)

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ उमेश यादव भी टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर सकते हैं. उमेश यादव ने अभी तक खेले 31 मुकाबलों में 88 विकेट हासिल किये हैं.  श्रद्धा, नरगिस या प्रियंका नहीं, बल्कि इस अभिनेत्री के साथ डेट पर जाना चाहते है कुलदीप यादव

रविन्द्र जडेजा

SW STATS SPECIAL: श्रीलंकाई दौरे फिर देखने को मिलेंगी रिकार्ड्स की बारिश विराट से लेकर अश्विन तक सभी हैं बड़े कीर्तिमान बनाने के करीब 10

भारतीय टीम के ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा भी टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर सकते हैं. रविन्द्र जडेजा अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 142 विकेट निकाल चुके हैं और अपने 150 विकेट पूरे करने के लिए जडेजा मात्र 8 विकेट दूर हैं.

रविचंद्रन अश्विन 

SW STATS SPECIAL: श्रीलंकाई दौरे फिर देखने को मिलेंगी रिकार्ड्स की बारिश विराट से लेकर अश्विन तक सभी हैं बड़े कीर्तिमान बनाने के करीब 11
(Photo credit should /Getty Images)

भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन श्रीलंका दौरे पर एक टेस्ट मैच खेलने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 टेस्ट मैच पूरे कर लेंगे. साथ ही अगर दौरे पर अश्विन 97 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो टेस्ट क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लेंगे. इतना ही नहीं आर अश्विन अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 275 विकेट ले चुके हैं. यानी 25 विकेट लेने के साथ ही अश्विन के 300 विकेट भी पूरे हो जायेंगे. तृषा कृष्णन के अलावा इन 2 बॉलीवुड अभिनेत्रियों को सुनसान आईलैंड पर डेट पर ले जाना चाहते है रविचन्द्र अश्विन

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.