शिखर धवन नहीं बल्कि यह खिलाड़ी कर सकता है चोटिल मुरली विजय की जगह भारतीय पारी की शुरुआत 1

भारतीय टीम को आने वाले समय में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना हैं. जिसके लिए भारतीय टीम 19 जुलाई को कोलम्बो के लिए रवाना हो चुकी है, लेकिन सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका लग चुका हैं. टीम के नियमित सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय चोट की वजह से सीरीज से एक बार फिर बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह लम्बे समय से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे, शिखर धवन की भारतीय टीम में वापसी हुई  हैं.

ऐसे में आज हम आप को बताएँगे कौन मुरली विजय की जगह टीम में जगह बना सकता हैं:

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा 

शिखर धवन नहीं बल्कि यह खिलाड़ी कर सकता है चोटिल मुरली विजय की जगह भारतीय पारी की शुरुआत 2

रोहित शर्मा का रिकॉर्ड का सलामी बल्लेबाज़ के रूप मे बेहद शानदार रहा हैं. लेकिन अभी तक रोहित को टेस्ट मैच से ओपनिंग में करने का मौका नही मिला हैं. रोहित शर्मा को टीम को माध्यमक्रम के बल्लेबाज़ के रूप में शामिल भी किया गया हैं, लेकिन मुरली विजय के चोट लगने के बाद टीम रोहित को ऊपर भेजने की रणनीति पर ध्यान भी दे सकती हैं. रोहित का हालिया प्रदर्शन भी शानदार रहा हैं. इंग्लैंड के हुई चैंपियंस ट्राफी के दौरान रोहित ने 300 से भी ज्यादा रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया था.    बीसीसीआई ने दिया 2015-16 के खर्च का ब्यौरा, जाने अनिल कुंबले और रोहित शर्मा समेत किस खिलाड़ी को मिले कितने रूपये

 

Advertisment
Advertisment

युवा अभिनव मुकुंद

शिखर धवन नहीं बल्कि यह खिलाड़ी कर सकता है चोटिल मुरली विजय की जगह भारतीय पारी की शुरुआत 3

तमिलनाडू का ये बल्लेबाज़ प्रथम श्रेणी में अपनी प्रतिभा को साबित कर चूका हैं. मुकुंद ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 109 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 47.65 के औसत से 7, 672 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी 300 रन हैं. मुकुंद भारत के किये एक लम्बी रेस के  घोड़े साबित हो सकते हैं.  सब था तय, कर ली थी पूरी तैयार, हो गयी थी विराट कोहली से बात और कोच के लिए होने वाला था नाम का ऐलान, लेकिन इसलिए सहवाग नहीं बने कोच

मुकुंद ने अभी तक इंटरनेशनल लेवल पर कुछ खास नही किया हैं, लेकिन ये प्रतिभाशाली खिलाड़ी श्रीलंका की स्पिन गेंदबाज़ी के आगे अच्छा कर सकता हैं. ऐसे में टीम उनको भी विजय की जगह मौका दे सकती हैं.

हालाँकि यह देखना काफी दिलचस्प होगा, कि नये कोच रवि शास्त्री और भारतीय कप्तान विराट कोहली, अनुभवी मुरली विजय के चोटिल होने के बाद यह जिम्मेदारी किसके सिर देते है, एक तरफ जहाँ रोहित शर्मा को टेस्ट में ओपनिंग का कोई अनुभव नहीं है, तो शिखर धवन खराब प्रदर्शन की वजह से ही भारतीय टीम से बाहर हुए थे, वहीं युवा अभिनव मुकुंद ने अभी तक भारतीय टीम के लिए किसी अन्तराष्ट्रीय मैच में ओपनिंग नहीं किया है.