ये है वो भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने स्वतंत्रा के पहले तो भारत से खेला, लेकिन देश के आजाद के बाद बन गये दुसरे देश की टीम के सदस्य 1

15 अगस्त 1947 को भारत ने अंग्रेजो की गुलामी से आजादी पा ली थी, लेकिन इस आजादी में जो सबसे बड़ा नुकसान हुआ वह यह कि अंग्रेजो ने इस देश के दो टुकड़े कर दिए, जिसमे एक देश पाकिस्तान और एक भारत बन गया और इस बटवारें का असर ये हुआ कि हर जगह पर इसका असर देखा गया चाहे वो लोगों की सोच में हो, लेकिन एक और जगह पर इस बटवारें से नुकसान हुआ और वो था खेल का मैदान जहाँ पहले दोनों देश के खिलाड़ी एक झंडे के नीचे खेलते थे, तो वहीं बटवारें के बाद कुछ खिलाड़ी भारत और कुछ पाकिस्तान के लिए खेलने लगे.

तीन ऐसे खिलाड़ी जो आजादी के बाद बट गयें

Advertisment
Advertisment

ये है वो भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने स्वतंत्रा के पहले तो भारत से खेला, लेकिन देश के आजाद के बाद बन गये दुसरे देश की टीम के सदस्य 2

भारत को अंग्रेजो से आजादी मिलने से पहले तीन ऐसे खिलाड़ी थे, जो भारत के लिए क्रिकेट में खेलते थे लेकिन आजादी के बाद वें पाकिस्तान के लियें खेलने लगे जाकर जिसमे गुल मोहम्मद, अब्दुल हाफिज करदर और आमिर इलाही का नाम शामिल हैं, जिन्होंने आजादी के साथ क्रिकेट के मैदान में भी बट गयें थे.

वैसे तो किसी भी देश के लिए आजादी मिलना काफी सुखद होता हैं, लेकिन भारत के लिए ये जहाँ एक खुशी की बात थी, तो वहीं कहीं ना कहीं इस बटवारें के कारण हुए नुकसान का भी दुःख साफ तौर पर देखा जा सकता हैं.

(1) गुल मोहम्मद

Advertisment
Advertisment

ये है वो भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने स्वतंत्रा के पहले तो भारत से खेला, लेकिन देश के आजाद के बाद बन गये दुसरे देश की टीम के सदस्य 3

15 अक्टूबर 1921 में लाहौर में जन्म लेने वाले गुल मोहम्मद एक बाएं हाथ के बल्लेबाज होने साथ मध्यम गति के गेंदबाज भी थे, गुल मोहम्मद ने अपना पहला अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच 22 जून 1946 को भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसके बाद इस खिलाड़ी ने 1952 तक क्रिकेट के मैदान में भारत के लिए खेला, लेकिन 1956 से गुल ने पाकिस्तान के लिए जाकर क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया. गुल मोहम्मद ने जहां भारत के लिए 8 टेस्ट मैच खेले थे, तो वहीं पाकिस्तान के लिए उन्होंने सिर्फ 1 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.

(2) अब्दुल हफीज करदर

ये है वो भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने स्वतंत्रा के पहले तो भारत से खेला, लेकिन देश के आजाद के बाद बन गये दुसरे देश की टीम के सदस्य 4

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का जन्म 17 जनवरी 1925 को लाहौर में हुआ था, जिसके बाद इस खिलाड़ी ने भारत के लिए अपना पहला मैच 22 जून 1946 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. अब्दुल करदर ने कुल 26 टेस्ट मैच खेले जिसमे उन्होंने भारत के लिए 3 और पाकिस्तान के लिए 23 टेस्ट मैच. अब्दुल ने 1946 तक भारत के लिए खेलते रहे और आजादी के बाद पाकिस्तान बन जाने के कारण उन्होंने 1952 से लेकर 1958 तक पाकिस्तान के लिए क्रिकेट के मैदान में अपना जलवा बिखेरते रहे.

(3) आमिर इलाही

ये है वो भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने स्वतंत्रा के पहले तो भारत से खेला, लेकिन देश के आजाद के बाद बन गये दुसरे देश की टीम के सदस्य 5

दायें हाथ के इस लेग स्पिन गेंदबाज का जन्म 1 सितम्बर 1908 को लाहौर में हुआ था. आमिर इलाही ने अपने क्रिकेट जीवन का पहला मैच जिस टीम के लिए खेला था, उन्होंने उसी टीम के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला मतलब आमिर इलाही ने 12 दिसम्बर 1947 को अपना पहला मैच भारत के लिए खेला था, जब टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ सिडनी में था, जिसके बाद आमिर ने अपना आखिर अन्तर्राष्ट्रीय मैच भारत के खिलाफ ठीक एक साल बाद ईडन गार्डन्स के मैदान में खेला था. आमिर ने कुल 6 टेस्ट मैच खेले जिसमे उन्होंने भारत के लिए 1 और पाकिस्तान के लिए 5 टेस्ट मैच खेले हैं.