वनडे क्रिकेट में सबसे अनोखी हैटट्रिक, सूचि में कोई भी भारतीय शामिल नहीं 1

क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में हैट्रिक लेना सबसे मुश्किल काम में से एक होता है. इसी के चलते अभी तक खेले गए अंतरराष्ट्रीय वन-डे मैचों में सिर्फ 40 हैट्रिक ली जा सकी है. इनमें भी यदि यह बात की जाए, कि हैट्रिक के तीनों विकेट तीन अलग-अलग तरह से आउट किए गए हो तो यह कारनामा सिर्फ तीन बार हो पाया है. ऑस्ट्रेलिया के जेम्स फॉकनर ने कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वन-डे में इस कारनामे को अंजाम दिया था. तो उनसे पहले वन-डे क्रिकेट में यह कारनामा सिर्फ श्रीलंका के फरवेज महरूफ और साउथ अफ्रीका कगिसो रबाडा ही अंजाम दे पाए हैं. आइए नजर डालते हैं किस तरह इन तीनों हैट्रिक के दौरान गेंदबाजों ने कैसे अलग-अलग तरह से बल्लेबाजों को आउट किया.वीडियो : पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले धोनी ने दिखाया अपना रौद्र रूप, एक बार फिर से साबित किया खुद को सबसे तेज

कगिसो रबाडा ने बांग्लादेश के खिलाफ यादगार हैट्रिक के साथ किया डेब्यू

Advertisment
Advertisment

वनडे क्रिकेट में सबसे अनोखी हैटट्रिक, सूचि में कोई भी भारतीय शामिल नहीं 2

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 10 जुलाई 2015 को बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में यादगार डेब्यू किया. रबाडा ने तमीम इकबाल को बोल्ड करने के बाद अगली गेंद पर लिटन दास को स्क्वेयर लेग पर फरहान बेहारदीन के हाथों कैच करवाया. रबाडा ने इसके बाद महमदुल्लाह को एलबीडब्ल्यू कर हैट्रिक पूरी की. रबाडा पदार्पण वन-डे मैच में हैट्रिक बनाने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने रबाडा ने इस मैच में 16 रन देकर 6 विकेट लिए, जो डेब्यू मैच में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

फरवेज महरूफ ने भारत के खिलाफ ली हैट्रिक

वनडे क्रिकेट में सबसे अनोखी हैटट्रिक, सूचि में कोई भी भारतीय शामिल नहीं 3

Advertisment
Advertisment

श्रीलंकाई ऑलराउंडर फरवीज महरूफ ने 22 अगस्त 2010 को दाम्बुला में खेले गए वन-डे में यह कारनामा पहली बार अंजाम दिया था. महरूफ ने रवींद्र जडेजा को एलबीडब्ल्यू किया. उन्होंने अगली गेंद धीमी डाली, जिस पर प्रवीण कुमार चूके और बोल्ड हुए महरूफ ने इसके बाद अगली गेंद पर जहीर खान को विकेटकीपर कुमार संगकारा के हाथों कैच करवाते हुए हैट्रिक पूरी की वैसे जडेजा के आउट होने से ठीक पहले महेंद्र सिंह धोनी रन आउट हुए थे. इस तरह चार गेंदों पर चार विकेट गिरे.पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज ने विराट कोहली को दी खुलेआम चुनौती, कहा बोल्ड कर भेजूंगा पवेलियन

फॉकनर ने श्रीलंका के खिलाफ ली हैट्रिक

वनडे क्रिकेट में सबसे अनोखी हैटट्रिक, सूचि में कोई भी भारतीय शामिल नहीं 4

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर ने कोलंबो में 24 अगस्त 2016 को श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली, लेकिन उनका यह करिश्माई प्रदर्शन भी टीम को जीत नहीं दिला पाया. फॉकनर ने दूसरे वन-डे में श्रीलंकाई पारी के 46वें ओवर की अंतिम गेंद पर कुशल परेरा को एलबीडब्ल्यू किया. इसके बाद उन्होंने पारी के 48वें ओवर की पहली गेंद पर एंजेलो मैथ्यूज को मोइजेस हैनरिक्स के हाथों कैच करवाया फॉकनर ने अगली गेंद पर थिसारा परेरा को बोल्ड कर है‍ट्रिक पूरी की यह वन-डे क्रिकेट इतिहास में सिर्फ तीसरा मौका था जब हैट्रिक के दौरान किसी गेंदबाज ने बल्लेबाजों को तीन अलग-अलग तरह से आउट किया.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul