आखिरकार माइकल क्लार्क ने स्मिथ और विराट की तुलना कर बताया कौन है मौजूदा समय का बेहतर बल्लेबाज 1

ऑस्ट्रेलिया के तीन चैंपियंन खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली, पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज इयान चैपल और पूर्व विश्व विजेता कप्तान माइकल क्लार्क को एक कार्यक्रम में विश्व के सबसे अच्छे खिलाड़ी को चुनने को लेकर सवाल किया गया, जिसमें उन्होनें अपनी पहली पसंद को लेकर प्रतिक्रिया दी। इन दिग्गजों को पूछा गया क्यो वे किसी ऑलराउंडर को चुनेंगे जो अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के साथ टीम के लिए योगदान दे सकता है। या फिर किसी पेशवेर गेंदबाज या बल्लेबाज के साथ जाना चाहेंगे। इसको लेकर तीनों दिग्गजों की पसंद अलग-अलग ही रही।

आखिरकार माइकल क्लार्क ने स्मिथ और विराट की तुलना कर बताया कौन है मौजूदा समय का बेहतर बल्लेबाज 2

Advertisment
Advertisment

इयान चैपल की पहली पसंद बने ये तूफानी गेंदबाज

“मैं एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश में हूं, जो आपको पूरा मैच जीता सके। ऐसे में मैं किसी बल्लेबाज की तुलना में किसी गेंदबाज की ओर देख रहा हूं। यहां पर कई अच्छे बल्लेबाज हैं जैसे कोहली, स्मिथ, विलियम्सन,रूट इन बल्लेबाजों में से किसी एक को चुना जा सकता है, जो शानदार काम कर सकता हैं। लेकिन मैं सबसे पहले मिचेल स्टार्क को लूंगा। क्रिकेट के खेल में सबसे बड़ी चीज ये होती है कि आपको 20 विकेट लेने होते हैं। आपके पास हमे्शा ही ऐसे बल्लेबाज तो होते ही हैं जो किसी तरह 300 रन बना दें, अगर आपके पास गेंदबाजी में शानदार आक्रमण हो तो आप 300 से 350 के स्कोर में हारने से  ज्यादा जीतने का दमखम रखते हैं।  इसी कारण मैं विश्व के नंबर एक गेंदबाज की तरफ गया।”वेतन विवाद के बीच माइकल क्लार्क ने दिया वो मंत्र जिससे बच सकती है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की इज्ज़त

आखिरकार माइकल क्लार्क ने स्मिथ और विराट की तुलना कर बताया कौन है मौजूदा समय का बेहतर बल्लेबाज 3

माइकल क्लार्क ने इस स्टार ऑलराउंडर को माना नंबर वन खिलाड़ी

Advertisment
Advertisment

“मैं किसी भी तरह सबसे पहले शायद बेन स्टोक्स को पहले खिलाड़ी के तौर पर चुनना चाहूंगा। बल्लेबाजी, गेंदबाजी , फील्डिंग मुझे लगता है कि ये दुनिया का सबसे अच्छा ऑलराउंडर है। आखिरी के तीन सालों में वो आए और लगातार आगे की ओर बढ़ रहे हैं। मुझे लगता है कि उनमें गजब की प्रतिभा हैं और वो एक मजेदार एंटरटेनर हैं। मैं उनको खेलते हुए देखना बहुत पसंद करता हूं। मैं बल्लेबाजी के तौर पर पहले खिलाड़ी के रूप में शायद विराट कोहली को चाहता। स्मिथ उनसे पीछे नहीं है। वो मेरे लिए नंबर तीन या चार के बल्लेबाज हैं। सभी फॉर्मेट में स्मिथ अविश्वसनीय तरिके से चल रहे हैं। वो अविश्वसनीय क्रिकेट खेल रहे हैं। ”

आखिरकार माइकल क्लार्क ने स्मिथ और विराट की तुलना कर बताया कौन है मौजूदा समय का बेहतर बल्लेबाज 4

इयान हीली ने चुना इस धाकड़ सलामी बल्लेबाज को

“मुझे लगता है कि डेविड वार्नर विरोधी टीम के लिए एक डरावना खिलाड़ी है। उससे हमें दो तरह का प्रभाव देखने को मिल सकता है। पहली तो उसे उसकी टीम पसंद कर लेगी और दूसरा वो किसी भी परिस्थिति में गेंदबाजी आक्रमण का मजाक बना सकता है। वह बल्लेबाजी के लिए आकर तेजी के साथ 50 से 100 रन बना सकता है। जबकि शुरूआत में हर कोई 30 रनों तक तो संघर्ष ही करता है। विरोधी टीम इस खिलाड़ी के बारे में पूरी तरह जानकार होते हैं। मुझे लगता है कि वो स्मिथ की तुलना में विरोधियों के लिए और भी ज्यादा डरावना खिलाड़ी हो सकता है। जो बहुत ही सुसंगत और शानदा खिलाड़ी हैं। वो भले ही नंबर दो बल्लेबाज हैं लेकिन मैं उसके साथ टॉप ऑर्डर पर जाना चाहता हूं।”धोनी और रोहित शर्मा को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को विराट कोहली का उत्तराधिकारी मानते है इयान चैपल

आखिरकार माइकल क्लार्क ने स्मिथ और विराट की तुलना कर बताया कौन है मौजूदा समय का बेहतर बल्लेबाज 5