अजित अगारकर ने धोनी और साहा में से इन्हें बताया वर्तमान समय का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर 1

भारत और श्री लंका के बीच चल रहे टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला कैंडी के पल्लीकेले स्टेडियम में हो रहा है। जिसमें भारत ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 487 रन बना लिये। भारत के प्रदर्शन से गदगद हुये कप्तान कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा की। जिसमें सबसे ज्यादा भारत के विकेटकीपर और बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के तारीफों के पूल बांधे।

अब रिद्धिमान साहा की प्रंशसा में भारत का एक और पूर्व खिलाड़ी आ गया है। हम बात कर रहे दायें हाथ के पूर्व तेज गेदंबाज अजित आगरकर की, जिन्होंने एक इंटरव्यू में यह बात कही।

Advertisment
Advertisment

साक्षात्कार के दौरान कहीं यह बात-

अजित अगारकर ने धोनी और साहा में से इन्हें बताया वर्तमान समय का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर 2

 

ईएसपीएन क्रिक इन्फो द्वारा आयोजित ‘टर्न एंड बाउंस’ शो के दौरान अजीत अगरकर ने बात करते हुए कहा कि,‘ भारतीय पूर्व कप्तान महेन्द्र सिहं धोनी के टेस्ट टीम से रिटायर्ड होने के बाद से विकेटकीपिगं में जो रिक्तता आयी थी, वह किसी नये खिलाड़ी के लिए आसान नहीं था। हालांंकि रिद्धिमान ने इस चुनौती को बखूबी साबित करते हुए खुद को साबित किया।

Advertisment
Advertisment

स्टपिंग के दौरान ली जाने वाली विकेट में साहा और धोनी की तुलना करने पर अगरकर ने धोनी को बेहतर बताया, लेकिन आने वाले समय में अपने अनुभव और खेल के प्रदर्शन में लगातार निखारते हुए साहा भी विश्व की महान विकेटकीपर और बल्लेबाज की श्रेणी में आ जायेंगे।”

अजीत अगरकर ने धोनी के कप्तानी पर की थी जमकर आलोचना –

अजित अगारकर ने धोनी और साहा में से इन्हें बताया वर्तमान समय का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर 3

आपको मालूम होगा, भारत के इस तेज गेदंबाज ने कुछ साल पहले भारत के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिहं धोनी पर भी जमकर निशाना साधे थे, जिसके बाद से अगरकर मीडिया की सुर्खियों में आ गये। उन्होंने धोनी के प्रदर्शन पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा था कि,‘ महेन्द्र सिहं धोनी को अपने लगातार खराब प्रदर्शन के चलते टीम की कप्तानी को त्याग कर कोहली जैसे युवा प्रतिभाशाली के हाथों में कमान दे देनी चाहिए थी।’ जिसके बाद से धोनी के फैेंसों ने अगरकर को सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सुनायी और उनके इस कमेंट पर कड़ी नाराजगी भी जाहिर की थी।

कोहली ने भी की थी जमकर प्रशंसा-

अजित अगारकर ने धोनी और साहा में से इन्हें बताया वर्तमान समय का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर 4

भारत के दिग्गज कप्तान विराट कोहली ने भी रिद्धिमान साहा के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा था कि साहा अपने मेहनत और जुनून से अपने खेल में लगातार सुधार कर रहा है। कोहली के मुताबिक जिस क्रम में बल्लेबाजी करने रिद्दिमान साहा आते हैं, वहां पर अपनी भूमिका को अच्छी तरह निभा रहे हैं।

साहा के हैं शानदार रिकाॅर्ड-

अजित अगारकर ने धोनी और साहा में से इन्हें बताया वर्तमान समय का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर 5

32 वर्षीय रिद्धिमान साहा ने अर्न्तराष्ट्रीय कैरियर में कुल 27 टेस्ट मैच खेलकर 1,096 रन 33.21 के औसत से मनाये। इसके अलावा उन्होंने शानदार विकेटकीपिगं करते हुए कुल 52 कैच और 9 स्टंप आउट किया।

हालांकि वनडे टीम में उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला और अर्न्तराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में  उन्हें कुल 9 बार अवसर मिला। जिसमें 13.66 के औसत से मात्र 41 रन ही बना सके। इसके साथ ही विकेट के पीछे 52 कैच और एकमात्र स्टंप आउट किया