इंग्लिश काउंटी चैंपिंयनशीप में कैंट के इस खिलाड़ी ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड, कर डाला वो कारनामा जो पिछले 84 सालो में द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद कभी नहीं हुआ 1

विश्व क्रिकेट के कई बड़े और दिग्गज बल्लेबाज इंग्लैंड में खेली जा रही इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। इंग्लैंड में इन दिनों उनका क्रिकेट सीजन जोरो पर हैं। इसी में मंगलवार से शुरू हुए काउंटी चैंपियंनशीप के डिविजन टू के एक मुकाबलें में केंट क्रिकेट क्लब के एक खिलाड़ी ने नॉर्थटम्पनशायर के खिलाफ केट क्रिकेट इतिहास का रिकॉर्ड बनाया है। दक्षिण अफ्रीका के जॉहानिसबर्ग के बल्लेबाज सीन डिक्सन ने अपनी ऐतिहासिक पारी खेली।

इंग्लिश काउंटी चैंपिंयनशीप में कैंट के इस खिलाड़ी ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड, कर डाला वो कारनामा जो पिछले 84 सालो में द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद कभी नहीं हुआ 2

Advertisment
Advertisment

 सीन डिक्सन ने केंट के लिए बनाया 84 साल का सबसे बड़ा स्कोर

दक्षिण अफ्रीका के सीन डिक्सन ने मंगलवार को कैंट की टीम के लिए नॉर्थटम्पनशायर के खिलाफ 318 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। सीन डिक्सन की ये पारी केंट क्रिकेट इतिहास के लिए 84 सालों के इतिहास में सबसे बड़ी पारी है। सीन डिक्सन ने द्वितिय विश्व युद्ध के बाद कैंट के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। डिक्सन के पहले केंट क्रिकेट टीम के लिए साल 1934 में बिल एशटाउन ने एसेक्स के खिलाफ 331 रनों की पारी खेली थी। सीन डिक्सन इस तरह केंट क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने से 14 रनों से चूक गए। आईपीएल में खेलने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी ने इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट टीम केंट के साथ किया करार

इंग्लिश काउंटी चैंपिंयनशीप में कैंट के इस खिलाड़ी ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड, कर डाला वो कारनामा जो पिछले 84 सालो में द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद कभी नहीं हुआ 3

डिक्सन की शानदार पारी के दम पर कैंट ने बनाए 701 रन

Advertisment
Advertisment

इंग्लिश काउंटी चैंपिंयनशीप के डिविटन टू के मैच में कैंट क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। कैंट के सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने आए सीन डिक्सन ने अपने साथी खिलाड़ी बेल ड्रूमॉन्ड के साथ मिलकर 129 रनों की साझेदारी की इसके बाद दूसरे विकेट के लिए जो डेनली के साथ मिलकर डिक्सन ने 382 रनों की साझेदारी की। इन दोनों बल्लेबाजों की शानदार पारी के दम पर केंट क्रिकेट क्लब ने अपनी पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 701 रन बनाकर घोषित की।

इंग्लिश काउंटी चैंपिंयनशीप में कैंट के इस खिलाड़ी ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड, कर डाला वो कारनामा जो पिछले 84 सालो में द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद कभी नहीं हुआ 4

डिक्सन ने डेनली के साथा मिलकर बनाया रिकॉर्ड

सीन डिक्सन ने एक आकर्षक पारी खेली। डिक्सन ने इस पारी के साथ ही केंट के 84 साल के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने का कारनामा किया। सीन डिक्सन ने अपनी इस पारी में 408 गेंदों में 31 चौके और 3 छक्के लगाकर 318 रनों की मैराथन पारी खेली। वहीं डिक्सन के साथ दूसरे विकेट के जोड़ीदार के रूप में साथ देने वाले जो डेनली ने 226 गेंदों में 182 रन बनाए । डेनली ने इस दौरान 15 चौके और पांच छक्के जड़े।OMG! सिर पर लगी गेंद फिर भी बल्लेबाज़ी करता रहा यह खिलाड़ी उसके बाद जो हुआ वो काफी चौकाने वाला

इंग्लिश काउंटी चैंपिंयनशीप में कैंट के इस खिलाड़ी ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड, कर डाला वो कारनामा जो पिछले 84 सालो में द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद कभी नहीं हुआ 5