मोहम्मद शमी ने मैन ऑफ द मैच हासिल करने के बाद दी बाकी टीमों को कड़ी चेतावनी 1

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो अहम विकेट लेकर दिल्ली डेयरडेविल्स की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मोहम्मद शमी ने कहा कि इस प्रदर्शन से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। फिरोजशाह कोटला मैदान पर मंगलवार रात खेले गए मैच में दिल्ली ने हैदराबाद को छह विकेट से मात दी। शमी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

शमी ने कहा, “मैं काफी लंबे समय बाद खेल रहा हूं और इस प्रकार के प्रदर्शन से मेरा आत्मविश्वास बढ़ेगा। टी-20 प्रारूप में आपको एक गेंदबाज के तौर पर रनों के बारे में नहीं सोचना होता। हम नई गेंद को बस अच्छे से इस्तेमाल करना चाहते थे।”  सर जडेजा ने किया डिविलीयर्स को बेहतरीन तरह से किया रन आउट, खुद दिनेश कार्तिक रह गये हैरान

Advertisment
Advertisment

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने दिल्ली के सामने 186 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा। शमी ने गेंदबाजी करते हुए फॉर्म में चल रहे दो बल्लेबाजों कप्तान डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन को आउट किया।

हैदराबाद के दिए इस लक्ष्य को दिल्ली ने 19.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर अपने बल्लेबाजों की संतुलित पारी के दम पर 189 रन बनाकर हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने अपने ही अंदाज़ में कुछ इस तरह लिया विराट कोहली से बदला

शमी ने कहा, “हैदराबाद की बल्लेबाजी के दौरान मेरे पास हर बल्लेबाज के लिए एक अलग योजना थी। बाकी भाग्य ने भी साथ दिया।”