25 साल तक भारतीय क्रिकेट की सेवा करने के बाद आखिरकार इन्होने किया सन्यास की घोषणा 1

पूर्व भारतीय क्यूरेटर पीआर विश्वनाथ ने अपने पेशेवर क्यूरेटर की भूमिका में काफी उत्साद माने जाते हैं। बीसीसीआई के सबसे चहेते पिच क्यूरेटर रह चुके विश्वनाथ ने अपने करियर के दौरान इसमें करीब 25 साल का सेवा दिया,जिसके बाद अब उन्होंने इस सर्विस से रिटायर होने की घोषणा कर दी,जिसको लेकर बीसीसीआई के आफिशिययल बेवसाइट ने अपने रिपोर्ट में बताया।

नहीं था पिच क्यूरेटर का कोई खास अनुभव

Advertisment
Advertisment

25 साल तक भारतीय क्रिकेट की सेवा करने के बाद आखिरकार इन्होने किया सन्यास की घोषणा 2

गौरतलब है कि पीआर विश्वनाथ स्नातक थे,लेकिन व्यसाय अच्छी तरह से नहीं चलने के बाद उन्होंने अपना करियर बतौर क्यूरेटर शुरूआत की। उन्होंने सबसे पहले आन्ध्र क्रिकेट संघ के साथ काम शुरू किया,जिसमें उन्होने विजाग और विजयवाड़ा में अपनी सेवा दी।

25 साल किया बतौर पिच क्यूरेटर काम

25 साल तक भारतीय क्रिकेट की सेवा करने के बाद आखिरकार इन्होने किया सन्यास की घोषणा 3

Advertisment
Advertisment

पीआर विश्वनाथ ने मीडिया को दिएइंटरव्यू में कहा कि,’ मैं एक ऐसे बिजेनस में शामिल हुए,जिसमें मुझे कोई खास तजुर्बा नहीं था। मेरा बैकग्राउंड बाटनी से था,जो कि मेरे पोस्ट ग्रेजुएट का सब्जेक्ट था। इसके कारण मुझे शुरूआत में थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था्. एक समय जब मैं जाॅब के लिए भटक रहा था, तो उसी दौरान मुझे यहां आने का आॅफर मिल गया। जिसके बाद में बतौर क्यूरेटर 25 साल यहाँ रह गया और अब मेरे रिटाॅयर्ड का समय आ गया है।’

बताया बीसीसीआई के साथ वह पहला काम

25 साल तक भारतीय क्रिकेट की सेवा करने के बाद आखिरकार इन्होने किया सन्यास की घोषणा 4

विश्वनाथ ने बीसीसीआई के साथ किए गए अपने पहले काम को लेकर याद करते हुए कहा कि, जब साल 2002-03 का सत्र चल रहा था तो उसी दौरान मैंने भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड के लिए अपने करियर की शुरूआत की। इसी बीच न्यूजीलैण्ड टीम का दौरान भारत के चेन्नई में खेले जाने वाले वनडे मैच के लिए था। ऐसे में संयोगवश बीसीसीआई ने मुझे पिच की जिम्मेदारी सौपी,जहां से मेरा बतौर पिच क्यूरेटर में मेरी जिन्दगी ट्रेक पर आ गयी।

कब रहा सबसे कठिन समय

अपनी बात को जारी रखते हुए विश्वनाथ ने कहा कि, जब 2002-03 के दौरान न्यूजीलैण्ड भारत आया था,तब उस वक्त दीवाली के आसपास का दिन था। यह वहीं वक्त था,जब न्यूजीलैण्ड को भारत के साथ एकदिवसीय मैच खेलना था। इसी दौरान एक हफ्ते पहले काफी बारिश हुयी थी। ऐसे मे ंबतौर क्यूरेटर मैने पूरी पिच को कवर किया था। वह समय मेरे लिए काफी कठिन था।