पहले की अपेक्षा अब हम ज्यादा परिपक्व हो चुके हैं: रहीम 1

बांग्लादेश क्रिकेट टीम सोमवार को श्रीलंका के लिए रवाना हो गई है। यहां बांग्लादेश के खिलाड़ी लगभग डेढ़ महीने रुकेंगी। बांग्लादेश टीम के टेस्ट कप्तान मुशफिकुर रहीम ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, कि आगामी सीरीज में हम अपनी प्रतिभा को तराशने का पूरा प्रयास करेंगे। OMG: विराट कोहली के दोहरा शतक लगाने के दौरान सचिन तेंदुलकर को विराट कोहली के बल्ले पर दिखा कुछ ऐसा, कि ट्वीटर द्वारा सबको दी जानकारी

मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस में रहीम ने कहा, कि ”प्रत्येक सीरीज एक बेहतरीन अवसर लेकर आती है, इसमें हर खिलाड़ी को मौका भुनाने का मौका मिलता है। इस समय श्रीलंका सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी टीम में मौजूद नहीं हैं। जिनमें एंजेलो मैथ्यूज भी शामिल हैं। हालांकि हमें यह अच्छी तरह से याद है, कि यह हमारा घरेलू मैदान नहीं है। फिर भी हमें विश्वास है, कि इस सीरीज में हमारी टीम उभर कर सामने आयेगी।”

Advertisment
Advertisment

रहीम ने यह भी कहा, कि ”कहीं न कहीं श्रीलंका के खिलाड़ी दबाव महसूस कर रहे होंगे, क्योंकि पहले की अपेक्षा अब हम ज्यादा परिपक्व हो गये हैं।” भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिग्गज भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने बनाया, डेविड वार्नर को जल्द पवेलियन भेजने का तरीका 

मुशफिकुर रहीम के मुताबिक उनकी टीम की कोचिंग स्टाफ में श्रीलंका के कोच भी शामिल हैं उन्हें इस बात का भी फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा, कि

”श्रीलंका के मैदानों और मौसम के बारे में हमने काफी जानकारी जुटा ली है और इसके साथ ही हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए उत्साहित हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि यह सीरीज हम ही जीतें।”