बारिश की वजह से दोनो  टेस्ट मैचों खेल नहीं हो सका, इसके लिए अफ्रीकी कप्तान हाशिम आमला ने नाराजगी जताई. टी ट्वेंटी सीरीज अफ्रीका ने जीती, तो वनडे सीरीज बांग्लादेश ने जीती.

अमला ने कहा, दों टेस्ट मैच 10 दिन चलते है, लेकिन हम सिर्फ 4 दिन ही खेल सके, और 6 दिन का खेल बारिश के वजह से नहीं हुआ.

Advertisment
Advertisment

इस वजह से अफ्रिकाई टीम को रैकिंग में कुछ अंक गवाने पडे है, लेकिन रैकिंग में कोई बदलाव नहीं आया है.

अफ्रीका को पांच अंक का नुकसान हुआ, तो बांग्लादेश को 6 अंक का फायदा हुआ. लेकिन अफ्रीका पहले तो बांग्लादेश नौवे स्थान पर बरकरार है.

बांग्लादेश बोर्ड के चीफ ने कहा, जुलाई में सीरीज कराने के अलावा हमारे पास और कोई विकल्प नहीं था, क्योंकी दुसरा कोई महीना नहीं मिल रहा था.

इस दों टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में आखिरी दों दिन का खेल नहीं हो सका, तो दूसरे टेस्ट में आखिरी चार दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो पाया.

Advertisment
Advertisment

इसलिए ये सवाल उठे है कि, क्यूं बांग्लादेश ने जून और जुलाई में सीरीज कराई, जब बांग्लादेश में आमतौर पर बारिश होती है.

पिछले साल जून से अगस्त तक बांग्लादेश में रिकॉर्ड 45,000 मिलीमीटर बारिश हुई थी.

इस वजह से जून में हुआ भारत के खिलाफ भी टेस्ट ड्रॉ हुआ था.

बांग्लादेश बोर्ड के सीईओ, निजामुद्दीन चौधरी ने कहा, भारत और अफ्रीका का कार्यक्रम व्यस्त होने की वजह से हमे पहली बार बारीश में सीरीज करानी पडी.

अफ्रीकाई टीम सिर्फ इसी महीने हमारे साथ खेल सकती थी जो अफ़्रीकी  बोर्ड ने हमे दिया था.

अगर हम उनके साथ सीरीज नहीं कराते, तो हमे 2023 तक का वेट करना पडता.

सबको पता है की भारतीय टीम कितनी व्यस्त रहती है, तो जून में सीरीज कराने के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं था.

बांग्लादेश के कप्तान मुश्फिकर रहीम ने कहा की, हम चाहते है की बडी टीमें हमारे साथ अक्टूबर से लेकर मई के बीच खेले तब हमारा क्रिकेट सीजन होता है.

लेकिन एक अच्छी खबर ये है की, अॉस्ट्रेलिया के साथ सीरीज अक्टूबर में है.

और वनडे सीरीज में जब बारिश कम हुई तब बांग्लादेश ने अफ्रीका को हराया.

सोमवार को अच्छी धुप निकली थी, लेकिन विकेट काफी खराब हो गया था.

डेल स्टेन ने इस टेस्ट में 400 विकेट पूरे किए, जिसके वजह से ये टेस्ट सभी को याद रहेगा.

SAGAR MHATRE

I am sagar an ardent fan of cricket. I want to become a cricket writer, i always suport virat kohli and ms dhoni in every international match, but not in ipl in ipl i always chear for mumbai indian and...