चौंकाने के लिए बाउंसर फेकता हूं : शार्दुल ठाकुर 1

भारत के युवा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कहा है कि वह अपनी गेंदबाजी में विविधता लाने और विपक्षी खिलाड़ियों को चौंकाने के लिए बाउंसर का उपयोग करते हैं।

शार्दुल को वेस्टइंडीज के साथ होने वाली चार मैचो की टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय भारतीय दल में शामिल किया गया है।

Advertisment
Advertisment

शार्दुल ने वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ हुए दूसरे अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। यह मैच बराबरी पर छूटा। मैच के बाद शार्दुल ने कहा, “मैं हमेशा से टेस्ट टीम का हिस्सा बनना चाहता था। यह मेरा सपना था। अब मेरे पास सीनियर खिलाड़ियों से सीखने का मौका है। मैं हमेशा सीखने की कोशिश करता हूं क्योंकि इससे ही आगे बढ़ने का रास्ता खुलता है।”

शार्दुल ने आगे कहा ,“मैं कुछ बाउंसर डालता हूं और दूसरी पारी में मुझे इन बाउंसरो ंपर विकेट मिलने के पूरे आसार बनते दिख रहे थे। पहली पारी में मैंने जो विकेट हासिल किया था, वह भी बाउंसर पर ही मिला थ। मैं बल्लेबाज को चौंकाने और अपनी गेंदबाजी में विविधता लाने के लिए बाउंसरों का उपयोग करता हूं और आगे भी करता रहूंगा।”

भारत को वेस्टइंडीज के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मैच 21 जुलाई से नार्थ साउंड में खेला जाएगा।