आज शायद मैं सबसे खराब टीम का हिस्सा था: विराट कोहली 1

आज आईपीएल में आरसीबी की टीम ने आईपीएल के अब तक के इतिहास मे न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया और कोलकाता के खिलाफ मैच में सिर्फ 49 रन पर पूरी टीम आउट हो गयी और कोलकाता के खिलाफ मैच मे 82 रन से हार गयी.अनुष्का शर्मा की वजह से खतरे में था विराट कोहली का करियर, बीसीसीआई थी काफी नराज

आज कोलकाता के होम ग्राउंड पर खेले गए इस मैच मे आरसीबी ते टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और अपनी टीम मे आज तीन बदलाव किये और डिविलीयर्स, बद्री और टायमल मिल्स को टीम मे शामिल किया वहीँ कोलकाता की टीम ने भी आज एक बदलाव किया और टीम मे कॉलिन डे ग्रैंडहाम को शामिल किया.शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली के लिए लिखा खास संदेश

Advertisment
Advertisment

कोलकाता की तरफ से ओपनिंग करने उतरे गंभीर और नारायण ने टीम को आज एक बार फिर से तेज शुरुआत दी और पहले 6 ओवर मे कोलकाता की टीम का स्कोर 65 रन बना दिये लेकिन इसके बाद चहल की अच्छी गेंदबाजी के आगे कोलकाता के बल्लेबाज टिक ना सके और पूरी टीम 131 रन पर आल आउट हो गयी कोलकाता की तरफ से इस मैच मे सबसे अधिक 34 रन नारायण ने बनांये वहीँ चहल ने अपने 4 ओवर मे 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किये.एम.एस धोनी की तूफानी पारी देखकर विराट कोहली हुए खुश, धोनी के लिए किया ये भावुक ट्वीट

आरसीबी की टीम जब इस स्कोर का पीछा करने उतरी तो शुरू से ही कोलकाता के गेंदबाजों ने आरसीबी को इस मैच मे बिलकुल ही बाहर कर दिया और आरसीबी की पुरीं टीम को सिर्फ 49 रन पर आल आउट कर दिया इस मैच मे कोलकाता की तरफ कुल्टर नाइल ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की और अपने 3 ओवर मे 21 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए.

अपनी टीम की इस शर्मनाक हार के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा “शायद ये अब तक का हमारा सबसे खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन होगा. मैं आज सबसे खराब टीम का हिस्सा रहा हूँ. मुझे इस समय यहाँ खड़े होकर बात करना सबसे दुखद लग रहा है.”

कोहली ने आगे कहा “मैंने सोचा था कि हम इस स्कोर का पीछा कर लेंगे, लेकिन आज का हमारा प्रदर्शन बिलकुल अस्वीकार्य है साईट स्क्रीन थोड़ी छोटी थी. जिससे मेरी एकाग्रता भंग हो गयी थी, लेकिन मेरे अलावा और भी बल्लेबाज थे, जिन्हें आज आगे आ कर खेलना चाहिए था अब हमे इसे भूलकर आगे बढ़ने की जरुरत है.”

Advertisment
Advertisment