समीक्षा: आजकल के भारतीय खिलाड़ी 1970 के हिसाब से 600 गुना ज्यादा पैसा कमाते है 1

व्यवस्थापकों की समिति ने अभी अभी बीसीसीआई के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने खिलाड़ियों के एनुअल इयर कॉन्ट्रैक्ट को लेकर फैसला लिया है.  पूर्व दिग्गज ने माना अगर बीसीसीआई अपने इस खिलाड़ी की कराती है वापसी, तो जीत जायेंगे धर्मशाला टेस्ट

इस नए कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से ग्रेड A के खिलाड़ियों को 2 करोड़ पर एनम, ग्रेड B के खिलाड़ियों को 1 करोड़ पर एनम और ग्रेड C के खिलाड़ियों 50 लाख पर एनम मिलेंगे.

Advertisment
Advertisment

अगर मैच के हिसाब से बात करे तो, एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, एक वन डे मैच के लिए 6 लाख और एक टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये मिलेंगे.

इस खबर को सुनने के बाद भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी कार्सन घावरी ने कहा, “जब मैंने 1975 में अपने करियर की शुरुआत की थी, तब मुझे टेस्ट मैच के एक दिन के 500 रुपये मिलते थे.”      मेरा इस्तीफा बीसीसीआई, आसीसी के मुद्दे से जुड़ा नहीं: मनोहर

कार्सन घावरी ने आगे कहा, “1981 तक मैंने क्रिकेट खेला और तब तक मुझे 10,000 पर टेस्ट मैच की सैलरी मिलने लगी थी, लेकिन मुझे इस बात का बिलकुल भी बुरा नहीं लगता है, क्योंकि हम यहाँ अपने देश के लिए खेलते है, जो पैसों से कई ज्यादा ऊपर की बात है.”

भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज़ भगवत चंद्रशेखर ने भी अपनी ऑटोबायोग्राफी में बताया था, कि कैसे वह अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मिलकर विदेशी दौरों पर जाने के बाद पैसों का बहुत संभाल कर इस्तेमाल करते थे.

Advertisment
Advertisment

सभी को याद होगी, 1986 की वह सीरीज जिसमें शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी रवि शास्त्री को ऑडी कार मिली थी. उस समय ऐसी खबर थी, कि भारत के कुछ ही इंसानों के पास ऑडी कार हुआ करती थी और इसीलिए रवि शास्त्री की इस ऑडी कार को कई बार बॉलीवुड की फिल्म शूटिंग के लिए भी इस्तेमाल किया गया था.  मुंबई की बीसीसीआई से स्थायी सदस्यता रद्द, भड़के रवि शास्त्री ने की आलोचना