डीआरएस विवाद ने एक बार फिर पकड़ी तूल, ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने दिया चौकाने वाला बयान 1

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचो की टेस्ट सीरीज खेली जा रही हैं. पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टीम भारतीय टीम को उन्ही ही जाल में फंसाकर मैच 333 रनों के बड़े अंतराल से जीता.

बैंगलोर टेस्ट में भारतीय वापसी के इरादे से मैदान पर उतरी लेकिन टेस्ट के पहले 2 दिन तक मैच ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में दिखाई देता रहा, जिसके बाद लगने लगा था, कि स्मिथ की कप्तानी वाली युवा ऑस्ट्रेलिया टीम भारत में इतिहास रचेगी, लेकिन टेस्ट के तीसरे दिन खेल ने करवट बदली और भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार वापसी किया और मैच 75 रनों से जीता.विडियो: विराट कोहली ने इस विडियो का किया था ज़िक्र, जिसकी वजह से खुला ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक हरकत का सच

Advertisment
Advertisment

बैंगलोर टेस्ट भारतीय की शानदार वापसी और ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव स्मिथ के डीआरएस विवाद के लिए हमेशा याद रखा जाएगा.

डीआरएस विवाद पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन का एक बड़ा बयान आया हैं.

हेडन ने सोशल मीडिया वेबसाइट ट्वीटर पर एक ट्वीट द्वारा इस विवाद पर अपनी राय रखी.

हेडन ने कहा, “बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बहुत अधिक नकारात्मक प्रतिक्रिया सामने आई है, मेरा विचार है, कि क्रिकेट खुद बोलता है. एक दुसरे की आलोचना बंद करे और क्रिकेट को विजेता बनाए.”

दरअसल क्या था ये डीआरएस विवाद?

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के दूसरी के दौरान स्टीव स्मिथ को अंपायर ने उमेश यादव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दिया हैं, जिसके बाद स्मिथ इस असमंजस में दिखाई दिए की डीआरएस रेफ़रल ले या नहीं. स्मिथ ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े पीटर हैंड्सकोंब की भी मदद ली, लेकिन वह फिर स्मिथ संतुष्ट दिखाई नहीं दिए और इसके बाद जो स्मिथ ने किया और काफी विवादित रहा.ऑस्ट्रेलिया पर गंभीर आरोप लगाने और स्मिथ के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कोहली के लिए आज भी है ऑस्ट्रेलिया के दिल में इज्ज़त

स्मिथ ने डीआरएस रेफ़रल इनपुट लेने के लिए ड्रेसिंग रूम की मदद लेनी चाही, लेकिन अंपायर जल्द ही मामलो को संभाला और स्मिथ और ऐसा करने रोका.

इस मामले ने ओर ज्यादा तुल जब पकड़ा, जब भारतीय कप्तान कोहली ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान यह कहा, कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ऐसा पहले भी कई बार कर चुके हैं.विराट कोहली की धोनी से तुलना नहीं की जा सकती : राहुल द्रविड़

हालाँकि इस मामले में आईसीसी ने किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की हैं.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.