ये है आईपीएल के अब तक के सबसे बुरे कप्तान, जिनकी कप्तानी में टीम को हमेशा करना पड़ा हार का सामना 1

आईपीएल शुरू होने में अब सिर्फ एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है, और इंडिया – ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज भी खत्म हो चुकी जिसके बाद अब पूरा देश क्रिकेट के लम्बे प्रारूप से निकलकर इस धूम धड़ाके वाली क्रिकेट का चालू होने का इंतजार कर रहा है.

आईपीएल में किसी भी टीम को जीताने का जिम्मा उसके कप्तान पर होता है, जिसे पूरी टीम को जोड़कर एक साथ खिलाना होता है, जिसमे कई विदेशी खिलाड़ी भी आईपीएल की कप्तानी का जिम्मा लिया है, जिनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहदखराब रहा है.

Advertisment
Advertisment

आज हम आपको 5 ऐसे कप्तानो के बारे में बतायेंगे जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में अब तक की सबसे खराब कप्तानी की है.

5 – महेला जयवर्धनेये है आईपीएल के अब तक के सबसे बुरे कप्तान, जिनकी कप्तानी में टीम को हमेशा करना पड़ा हार का सामना 2

श्रीलंका के इस महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान का आईपीएल में कप्तानी  का रिकॉर्ड बेहद अच्छा नहीं रहा है, महेला ने आईपीएल में अब तक तीन टीमो के लिए कप्तानी की है जिसमे की उन्होंने पंजाब, कोच्ची और दिल्ली की टीम के लिए कप्तानी की है.

2010 के आईपीएल सीजन में महेला ने कोच्ची के लिए कप्तानी की थी जिसमे की उन्होंने 10 मैचों में 8 मैच हार गए थे और सिर्फ 2 में जीत हासिल कर पाए थे, इसके बाद दिल्ली की कप्तानी की जिसमे 18 मैचों में 6 में जीत और 11 में टीम कों हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisment
Advertisment

महेला ने अब तक आईपीएल में कुल 30 मैच में कप्तानी की है जिसमे सिर्फ 10 में जीत 19 में हार और 1 मैच टाई रहा है, इस प्रकार महेला का विनिंग प्रतिशत सिर्फ 35% है .महेला जयवर्धने ने आईपीएल में मिली नई भूमिका पर दिया बड़ा बयान