ये हैं वो 5 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जिनको 2019 विश्वकप की भारतीय टीम से दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता 1
Indian spinner Harbhajan Singh (2L) is congratulated by teammates Suresh Raina (L), wicketkeeper Mahendra Singh Dhoni (2R) and Yuvraj Singh (R) after dismissing Sri Lankan batsman Tillakaratne Dilshan during the ICC Cricket World Cup 2011 final played at The Wankhede Stadium in Mumbai on April 2, 2011. AFP PHOTO/William WEST (Photo credit should read WILLIAM WEST/AFP/Getty Images)

हाल में ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारतीय टीम को एक शर्मनाक हार का मुहं देखना पड़ा. मिनी विश्व कप के नाम से मशहुर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारतीय टीम को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 180 रनों के बहुत ही बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा और भारतीय टीम के साथ साथ खेल प्रेमियों का भी ख़िताब को बचाने का सपना टूट गया.  इंग्लैंड के कोच ट्रेविर बेलिस ने किया इशारा, चोकर्स को नहीं बल्कि इन खिलाड़ियों को मिलेगी विश्वकप 2019 में टीम में जगह

2019 की तैयारी 

Advertisment
Advertisment
ये हैं वो 5 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जिनको 2019 विश्वकप की भारतीय टीम से दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता 2
pc: google

जब से भारतीय टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में हार मिली हैं, तब से लेकर अब तक सभी ने यह कहना शुरू कर दिया हैं, कि अगर भारतीय टीम को आगामी 2019 के एकदिवसीय विश्व कप में अच्छा करना हैं, तो अभी से ही उसके लिए टीम बनानी शुरू कर देनी चाहिए.

इस लेख के माध्यम से हम आपकों उन चंद खिलाड़ियों के बारे में आपको बतायेंगे, जो शायद ही 2019 के वनडे विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा न हो.

आइये डालते हैं, एक नज़र ऐसे पांच खिलाड़ियों के नाम पर:-

1 . दिनेश कार्तिक 

Advertisment
Advertisment
ये हैं वो 5 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जिनको 2019 विश्वकप की भारतीय टीम से दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता 3
pc: google

विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक का नाम इस सूची में सबसे पहले स्थान पर आता हैं. दिनेश कार्तिक ने 2004 में अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी और हाल में ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दिनेश कार्तिक की भारतीय टीम में पूरे तीन साल के बाद वापसी हुई. दिनेश कार्तिक शायद ही 2019 का विश्व कप खेल पाए.  तो यह हैं 5 बड़ी वजह जिस कारण गौतम गंभीर नहीं, बल्कि दिनेश कार्तिक कों मिला चैंपियंस ट्रॉफी का टिकेट

दिनेश कार्तिक को अगर 2019 का एकदिवसीय खेलना हैं, तो अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे जैसे खिलाड़ियों को लगातार चुनौती देनी होगी और सिर्फ इतना ही नहीं, टीम में अगर एक विकेटकीपर के रूप में भी दिनेश कार्तिक को मौका दिया जाए, तो उन्हें सबसे पहले पूर्व कप्तान एमएस धोनी को टक्कर देनी होगी और युवा ऋषभ पन्त भी लाइन में बहुत पहले से खड़े हुए हैं. ऐसे में दिनेश कार्तिक के 2019 का विश्व कप खेलने का अवसर बहुतजारते हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.