क्रिकेट इतिहास के गेंदबाज-विकेटकीपर की शीर्ष पांच सफल जोड़ी 1

क्रिकेट डेस्‍क। क्रिकेट में पार्टनरशिप बहुत जरूरी है। भले ही वह पारी में शतकीय साझेदारी की हो या फिर टाइट गेंदबाजी की, जो मैच का नक्‍शा बदलकर रख दे। हालांकि इस बारे में कम लोग ध्‍यान देते हैं, लेकिन भद्रजनों के खेल में सबसे अहम साझेदारी गेंदबाज और विकेटकीपर के संयोजन की है। बल्‍ले का बाहरी किनारा निकलवाकर कैच कराने में अधिकतर तारीफ गेंदबाज को मिलती है जबकि एक विकेटकीपर भी बराबरी से उस गेंद में शामिल रहता है। स्‍टम्‍पिंग के समय विकेटकीपर के रिफलेक्‍सेस से अधिक बल्‍लेबाज के स्‍टांस के बारे में बात की जाती है। यहां हमने क्रिकेट इतिहास के पांच शीर्ष गेंदबाज-विकेटकीपर के संयोजन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्‍होंने मैदान पर धमाका किया-

शॉन पोलाक और मार्क बाउचर (दक्षिण अफ्रीका)- 79 विकेट
72178192

Advertisment
Advertisment

शीर्ष सूची की शुरुआत तेज गेंदबाज और विकेटकीपर के संयोजन हुई जिसने हमने अपने काउंट डाउन में पांचवा स्‍थान दिया है। यह खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के हैं, जिनका नाम शॉन पोलाक और मार्क बाउचर है। यह साझेदारी 11 वर्ष तक सक्रिय रही। 1997 से 2008 के बीच इस जोड़ी ने 88 टेस्‍ट में 79 विकेट आपस में बांटे। इस साझेदारी का अंत पोलाक के 2008 में संन्‍यास के साथ ही हुआ।

ब्रेट ली और एडम गिलक्रिस्‍ट (ऑस्‍ट्रेलिया)- 81 विकेट
lee gilly

आधुनिक युग के दो सबसे खतरनाक और लोकप्रिय खिलाड़ी तेज गेंदबाज ब्रेट ली और विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्‍ट की जोड़ी ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍वर्णिम युग का हिस्‍सा रही है। दोनों ने मिलकर 65 टेस्‍ट में 81 विकेट आपस में साझा किए। यह विकेट 1999 से 2008 के बीच लिए गए। इनकी जोड़ी की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने 2005 की मशहूर एशेज सीरीज पर कब्‍जा किया था और 1999 से 2007 के बीच विश्‍व रैंकिंग में शीर्ष स्‍थान बरकरार रखा।

मखाया नतिनि और मार्क बाउचर (दक्षिण अफ्रीका)- 84 विकेट
ntini

Advertisment
Advertisment

अब हम शीर्ष तीन की बात करने जा रहे हैं और अब समय आ गया है जब बहुत छोटी सूची में पुराने दोस्‍त मार्क बाउचर का स्‍वागत करें। मौका है दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर की साझेदारी का तेज गेंदबाज मखाया नतिनि के साथ। दोनों ने 1998 से 2009 के बीच 96 मैचों में 84 विकेट बाटे। शीर्ष स्‍तर के तेज गेंदबाज मखाया नतिनि ने शॉन पोलाक और जैक्‍स कैलिस के साथ मिलकर कमाल किया और 2009 में संन्‍यास लेने से पहले 390 विकेट अपने नाम किए।

ग्‍लेन मैक्‍ग्राथ और एडम गिलक्रिस्‍ट (ऑस्‍ट्रेलिया) – 90 विकेट
mcgrath

बाउचर के अलावा एक और विकेटकीपर जिसका नाम दूसरी बार हमारी सूची में आया है, वह है ऑस्‍ट्रेलिया के महान विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्‍ट। ब्रेट ली के अलावा गिली की दिग्‍गज गेंदबाज ग्‍लेन मैक्‍ग्राथ के साथ भी शानदार साझेदारी रही। दोनों ने 1999 से 2007 के बीच 71 टेस्‍ट में 90 विकेट साझा किए। टेस्‍ट मैच की स्‍कोरशीट में कॉट गिलक्रिस्‍ट बोल्‍ड मैक्‍ग्राथ की एंट्री दूसरी सर्वश्रेष्‍ठ है। ग्‍लेन मैक्‍ग्राथ को उनकी एक्‍यूरेसी के लिए जाना जाता है, वहीं गिलक्रिस्‍ट अपनी चुस्‍ती के लिए मशहूर थे। दोनों ने मिलकर विरोधी खेमे में खलबली मचा रखी थी।

डेनिस लिलि और रॉड मार्श (ऑस्‍ट्रेलिया) – 95 विकेट
rod marsh

ऑस्‍ट्रेलिया की जोड़ी ने ही इस सूची में शीर्ष स्‍थान हासिल किया है। आक्रामक तेज गेंदबाज लिलि और महान विकेटकीपर रॉड मार्श की जोड़ी ऑस्‍ट्रेलिया के सबसे सफल रही और 1970 व 80 के दशक में कंगारूओं का राज चला। दोनों ही खिलाडि़यों को ऑस्‍ट्रेलिया का महान खिलाड़ी माना जाता है। लिलि ने 355 टेस्‍ट विकेट लिए वहीं कीपर ने भी 355 शिकार किए हैं, जिनमें 343 कैच और 12 स्‍टम्‍पिंग शामिल है। 95 विकेट इस जोड़ी ने 1971 से 1984 के बीच सिर्फ 69 टेस्‍ट में लिए।

abhinigam

मै क्रिकेट का बहुत बड़ा प्रसंशक हूँ, क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरे मुझे दूसरों के साथ...