2017 में इन पांच यादगार पारियों की वजह से और बढ़ गया टी-20 क्रिकेट का रोमांच, लिस्ट में 1 भारतीय 1

साल 2017 क्रिकेट के लिहाज से शानदार रहा है. इस साल तमाम खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. यदि बात करें क्रिकेट के सबसे युवा फॉर्मेट यानी टी20 की, तो कई खिलाड़ियों ने इस फॉर्मेट में नवीनतम और सबसे रोमांचक प्रारूप टी20 ने क्रिकेट के खेलने के तरीके को बदल दिया है. 20 ओवर के मैच तेज होते हैं और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय व टेस्ट क्रिकेट से अलग तरह के कौशल की मांग करते हैं.

इस फॉर्मेट में कई खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर लोगों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि वो कौन सी 5 ऐसी पारियां हैं जो 2017 की सबसे रोमांचक पारियां कही जा सकती हैं.

Advertisment
Advertisment

1. एविन लुईस बनाम भारत –

2017 में इन पांच यादगार पारियों की वजह से और बढ़ गया टी-20 क्रिकेट का रोमांच, लिस्ट में 1 भारतीय 2

9 जुलाई को किंगस्टन में खेले गए एकमात्र टी-20 मैच में वेस्ट इंडीज ने आसानी से भारत को हरा दिया था वेस्टइंडीज की जीत के नायक इविन लुईस ने 62 गेंदों में 201.61 की स्ट्राइक रेट के साथ 125 रनों की शानदार पारी खेली थी. उनकी यह पारी बेहतरीन थी. अपनी पारी में, लुईस ने 6 चौके और 12 छक्के लगाए थे.

2. डेविड मिलर बनाम बांग्लादेश-

Advertisment
Advertisment

2017 में इन पांच यादगार पारियों की वजह से और बढ़ गया टी-20 क्रिकेट का रोमांच, लिस्ट में 1 भारतीय 3

दक्षिण अफ्रीका के धांसू बल्लेबाज डेविड मिलर ने 29 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ केवल 35 गेंदों पर शतक बनाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज सैकड़े का नया रिकार्ड बनाया था. मिलर ने 36 गेंदों पर सात चौकों और नौ छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाये और इस बीच केवल 35 गेंदों पर शतक बनाकर हमवतन रिचर्ड लेवी के 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाये गये 45 गेंदों में शतक के रिकार्ड को तोड़ा.

3. कॉलिन मुनरो बनाम भारत-

2017 में इन पांच यादगार पारियों की वजह से और बढ़ गया टी-20 क्रिकेट का रोमांच, लिस्ट में 1 भारतीय 4

4 नवम्बर को राजकोट में हुआ यह मैच कीवी टीम ने अपने नाम किया था. जीत दिलाने में सबसे अहम कॉलिन मुनरो रहे थे. उन्होंने भारत के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं. महज 58 गेंदों में नाबाद 109 रनों की पारी खेली थी. 58 गेंदों में उन्होंने सात चौके और सात छक्कों की मदद से भारतीय गेंदबाजों को छकाया था. बल्लेबाजी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 187.93 था. यह इस साल की आकर्षक पारियों में से एक थी.

4. एबी डीविलियर्स-

2017 में इन पांच यादगार पारियों की वजह से और बढ़ गया टी-20 क्रिकेट का रोमांच, लिस्ट में 1 भारतीय 5

एबी डीविलियर्स सभी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. जब वह टी20 क्रिकेट में खेलते हैं, तो पूरी तरह से विस्फोटक हो जाते हैं, इस साल भी उनकी यह पारी बेहतरीन पारियों में एक है. यह पारी साउथम्प्टन में 21 जून को इंग्लैंड के खिलाफ आई थी, इस मैच में उन्होंने नाबाद 65 रन बनाए थे.

5. रोहित शर्मा-

2017 में इन पांच यादगार पारियों की वजह से और बढ़ गया टी-20 क्रिकेट का रोमांच, लिस्ट में 1 भारतीय 6

भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान बने रोहित शर्मा ने 22 दिसम्बर को श्रीलंका के खिलाफ टी20 में साल किन सर्वश्रेष्ठ पारी कही जा सकने वाली पारी खेली. उन्होंने केवल 35 गेंदों में शतक जड़ दिया. इस दौरान उन्होंने मैदान के चारो ओर चौके और छक्के लगाए. इस पारी में उन्होंने 10 छक्के और 8 चौके लगाए. रोहित ने 43 गेंदों  118 रन बनाए.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...