किसने क्या कहा: भारतीय टीम की शानदार जीत के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने रसेल अर्नाल्ड का उड़ाया मजाक, मों. कैफ ने कहा... 1

आज रविवार, 24 दिसम्बर को भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी ट्वेंटी मैचों की पेटीएम श्रृंखला का अंतिम मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह आखिरी मुकाबला मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहाँ भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

सही फैसला और शानदार गेंदबाजी  

Advertisment
Advertisment

किसने क्या कहा: भारतीय टीम की शानदार जीत के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने रसेल अर्नाल्ड का उड़ाया मजाक, मों. कैफ ने कहा... 2

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला रोहित शर्मा के लिए एकदम बढ़िया रहा. टीम इंडिया के गेंदबाजो ने म्कैदन पर उतरने के साथ ही अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया. महज 72 रन के स्कोर पर ही श्रीलंका के पांच खिलाड़ी पवेलियन की और चलते बने.

अपने 20 ओवर के खेल एम् श्रीलंका की टीम सात विकेट के नुकसान पर मतर्ब 135 रन बनाने में सफल रही. टीम के असेला गुणारत्ने 36 सबसे बड़ी पारी खेलने में सफल रहे. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या दो दो विकेट लेने में कामयाब रहे.

आसान सा था लक्ष्य 

Advertisment
Advertisment

किसने क्या कहा: भारतीय टीम की शानदार जीत के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने रसेल अर्नाल्ड का उड़ाया मजाक, मों. कैफ ने कहा... 3

टीम इंडिया के सामने मैच जीतने के लिए 136 रनों का लक्ष्य था. टीम इंडिया को इस लक्ष्य का हासिल करने में ज्यादा परशानी नहीं हुई, लेकिन मैच जरुर कमाल का रहा और अंतिम क्षण तक गया. टीम इंडिया ने यह मैच 19.2वें ओवर  में 5 विकेट से जीतकर अपने नाम किया.

टीम के लिए मनीष पाण्डेय 32, श्रेयस अय्यर 30 और रोहित शर्मा ने 27 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम ने इसी के साथ यह टी 20 सीरीज 3-0 से अपने नाम की और एक अनोखा कीर्तिमान अपने नाम दर्ज किया.

आइये डालते हैं, एक नजर मैच को लेकर कौन क्या कह रहा हैं:

https://twitter.com/spindoctorLS/status/944939428593639424

https://twitter.com/gurjar__manu/status/944938498636652545

https://twitter.com/Mukund_Purohit_/status/944971899397799936

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.