विश्‍वास नहीं था इतना उलटा-पलटा होगा एसआरएच-गुजरात के बीच लो स्‍कोरिंग मैच 1

क्रिकेट डेस्‍क। आईपीएल में अधिकतर बल्‍लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है। मगर शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लायंस के बीच दोनों टीमों के गेंदबाजों ने अपना जल्‍वा दिखाया। सनराइजर्स हैदराबाद ने शिखर धवन (नाबाद 47 रन) की पारी की बदौलत रोमांचक मैच में गुजरात लायंस को एक ओवर शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया। इसी के साथ हैदराबाद की टीम आईपीएल की अंक तालिका में चौथे स्‍थान पर पहुंच गई है। वहीं गुजरात लायंस की टीम दूसरे स्‍थान पर बरकरार है। यह मैच कई उतार-चढ़ाव से गुजरा। आइए नजर डालते हैं कब-कब मैच ने मारी पलटी

भुवनेश्‍वर-नेहरा की घातक गेंदबाजी- सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान वॉर्नर ने पहले गुजरात को बल्‍लेबाजी का न्‍योता दिया। भुवनेश्‍वर कुमार और आशीष नेहरा ने पहले दो ओवर डालकर गुजरात पर दबाव बना दिया। गुजरात की टीम 14वीं गेंद पर पहला रन बना सकी। इसके बाद मुस्‍ताफिजुर ने भी एक ओवर मेडन करके गुजरात की मुश्किलों में इजाफा कर दिया। यानी गुजरात ने 102 गेंदों में 126 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

ब्रावो का विकेट गुजरात को भारी पड़ा- ड्वेन ब्रावो (18) और एरोन फिंच 45 रन की साझेदारी करके गुजरात को संभाल चुके थे। गुजरात की टीम बड़े स्‍कोर की ओर बढ़ रही थी। मगर तभी हैनरिक्‍स ने ब्रावो को डीप मिडविकेट पर स्‍थानपन्‍न खिलाड़ी वी शंकर के हाथों कैच करा दिया। यहां से मैच एक बार फिर बदल गया और गुजरात की टीम 15-20 रन पीछे रह गई।

वॉर्नर का विकेट- गुजरात द्वारा मिले 127 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए सनराजइर्स हैदराबाद ने तूफानी शुरुआत की। डेविड वॉर्नर (24) जब आउट हुए तब टीम का स्‍कोर 26 रन था। आप समझ सकते हैं कि हैदराबाद कितना तेज खेल रही थी। बहरहाल, वॉर्नर को धवल कुलकर्णी ने प्रवीण कुमार के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद केन विलियम्‍सन (6) भी आउट हो गए। यहां से मैच ने करवट ली और रैना की सेना पकड़ बनाती दिखी।

हैनरिक्‍स, युवी और धवन की धीमी पारियां – हैदराबाद ने जितनी तूफानी शुरुआत की थी, वॉर्नर के आउट होते ही उसकी रनगति ढीली पड़ गई। मोइजेस हेनरिक्‍स और शिखर धवन ने 27 गेंदों में 22 रन की साझेदारी की। वहीं युवी ने 14 गेंदों में 5 रन बनाए। इससे गुजरात ने डेड मुकाबले में जान फूंक दी और मैच रोमांचक बना दिया।

नमन और शिखर ने लगाया पार- नमन ओझा ने प्रवीण कुमार द्वारा किए पारी के 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जड़कर हैदराबाद को राहत की सांस दिलाई। दरअसल, गुजरात के लिए पिछले मैच में प्रवीण कुमार ने 19वां ओवर किया था, तब उन्‍होंने सिर्फ 4 रन खर्च किए थे। हालांकि नमन और धवन ने इस बार ऐसा नहीं होने दिया और जरूरी लक्ष्‍य हासिल करके 6 गेंद पहले मैच अपने नाम कर लिया।

Advertisment
Advertisment

abhinigam

मै क्रिकेट का बहुत बड़ा प्रसंशक हूँ, क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरे मुझे दूसरों के साथ...