ट्वीटर रिएक्शन: भारतीय टीम के इतने शानदार प्रदर्शन के बाद इरफ़ान पठान को हैं टीम से यह उम्मीद 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट श्रृंखला का तीसरा मुकाबला रांची के मैदान पर खेला जा रहा हैं. जहाँ मेजबान भारतीय टीम एक बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच गयी हैं. #WTF बाबा गुरमीत राम रहीम ने किया बड़ा दावा कहा उन्होंने कोहली को दोहरा शतक बनाना सीखाया

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 451 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में मेजबान भारतीय टीम ने लाजवाब 603/9 का विशाल स्कोर खड़ा किया और पहली पारी के आधार पर विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम 152 रनों की अहम बढ़त हासिल करने में कामयाब रही.

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा (202), रिद्धिमान साहा (117) और अंत में रविन्द्र जडेजा ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में खेलते हुए बढ़िया (54*) रनों की नाबाद पारी खेली. रांची टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान ने बांधे रहाणे और पुजारा की तारीफों के पुल

एक समय जो टेस्ट मैच धीरे धीरे ड्रा की और बढ़ रहा था, वही टेस्ट मैच अब रोमांचक हो चला हैं. सभी उम्मीद लगाये बैठे हैं, कि भारतीय टीम के गेंदबाज़ ऑस्ट्रेलिया के 10 विकेट लेने में कामयाब रहेंगे और टीम रांची टेस्ट जरुर जीतेंगी.

रांची टेस्ट मैच में चौथे दिन के खेल के बाद सोशल मीडिया पर सभी ने पुजारा और साहा की शानदार शतकीय पारी के अलावा मैच के परिणाम पर भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई दिए. वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीटर पर उड़ाया सौरव गांगुली का मजाक

आइये देखते हैं, किसने क्या कहा:-

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/BrettLee_58/status/843403735565025281

https://twitter.com/imAishS/status/843408299005431808

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.